डिन्डोरी आयुक्त जबलपुर संभाग श्री अभय वर्मा ग्राम चिचरिंगपुर में अन्नपूर्णा
राइस मिल का निरीक्षण किया। उन्होंने अन्नपूर्णा राइस मिल के कार्यों की जानकारी
ली। कलेक्टर विकास मिश्रा ने अवगत कराया कि राइस मिल का संचालन रानी दुर्गावती
स्व-सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है। समूह की अध्यक्ष श्रीमती रुकमणि परस्ते ने
आयुक्त श्री वर्मा को राइस मिल के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि समूह में
15 महिलाएं मिलकर धान से चावल बनाने
का कार्य कर रही है। ग्रामों से धान मिल तक लाई जाती है, जिससे 1 घंटे में 500
किलोग्राम तक चावल को तैयार किया जा रहा है। वहीं शेष बचे अपशिष्ट को पशु चारा
बनाने वाले व्यवसायी खरीद लेते जिससे समूह को लाभ प्राप्त होता है। आयुक्त वर्मा
ने राइस मिल में चावल बनने की प्रक्रिया का अवलोकन कर चावल की गुणवत्ता परिक्षण
किया। उन्होंने समूह की दीदीयों से राइस मिल से होने वाले लाभ के बारे में चर्चा
की। इस दौरान एसडीएम शहपुरा अनुराग सिंह, सीईओ जनपद पंचायत डिंडोरी निखिलेश कटारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

