गणेश पाण्डेय आई
विटनेस न्यूज़ 24 शुक्रवार 17 मई
डिंडोरी जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत भाजी टोला जनपद पंचायत समनापुर के लोग ग्राम पंचायत में कार्यरत मेट गणेश सिंह के मनमाने रवैए से परेशान हैं। ग्राम पंचायत के निवासियों को बिना वजह परेशान करना अपने रिश्तेदारों की फर्जी हाजिरी लगाना ग्राम पंचायत की अन्य कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों को डराना धमकाना लगातार मेट गणेश सिंह के द्वारा किया जा रहा है
जिससे परेशान होकर ग्राम पंचायत कमेटी ने विगत 8 मार्च को ग्राम सभा बैठक का आयोजन कर सर्व सम्मति से मेड गणेश सिंह को पंचायत से हटाने का फैसला किया है। आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दिया गया है जिसमें बकायदा इस बात का उल्लेख भी किया गया है, कि मेट गणेश सिंह की आईडी 59962 है जिसको तत्काल बंद किया जाए जिससे कि मेट के द्वारा ग्राम पंचायत में किये जा रहे फर्जी वाड़े में रोक लग सके, और ग्राम पंचायत के निवासी परेशानियों से बच सके।
.jpg)

