आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 17 मई,जिले के राजस्व विभाग में तहसीलों के लिये शासकीय कार्य हेतु महिन्द्रा बोलेरो वाहन तथा सत्कार व्यवस्था हेतु व्ही.आई.पी. एवं अन्य वाहन वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 21 मई दोपहर 3 बजे निर्धारण की गयी है। अतः वाहन किराये पर लिये जाने के लिये सेवाकर हेतु पंजीकृत ट्रेवल्स एजेंसियों से निविदाएं आमंत्रित हैं।
निविदा पत्र का प्रारूप निर्धारित शुल्क जिला नाजिर के पास जमा कराई जाकर प्राप्त किये जा सकते है। धरोहर राशि बैंक ड्राप्ट के रूप में कलेक्टर डिण्डौरी के पक्ष में जमा होगी।
03 वर्ष से अधिक पुराना वाहन निविदा में शामिल नहीं किया जावेगा। अनुबंध की अवधि 12 माह की होगी।
मासिक किराया की अवधि में वाहन में 1000 कि.मी. तक डीजल का वहन ट्रेवल एजेंसी द्वारा किया जावेगा। 1000 कि.मी. के उपर डीजल का वहन संबंधित कार्यालय किया जावेगा । 4-ए- ड्राईवर के वेतन भत्ते एवं अन्य व्यय वाहन मालिक द्वारा किया जावेगा। वाहन चालक को 05 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
निविदा की विस्तृत जानकारी एवं शर्तें जिले की वेबसाईड http://Dindori.nic.in पर भी उपलब्ध है।

