पुलिस लाइन में एएसआई को दिया गया सम्मान तिरंगा में लपेट कर भेजवाया पार्थिव शरीर गाड़ासरई थाने के एएसआई की इलाज के दौरान हुई थी मौत, हाईवे पर गिरे पेड़ों को हटवाते समय सिर पर गिरा था पेड़ - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

पुलिस लाइन में एएसआई को दिया गया सम्मान तिरंगा में लपेट कर भेजवाया पार्थिव शरीर गाड़ासरई थाने के एएसआई की इलाज के दौरान हुई थी मौत, हाईवे पर गिरे पेड़ों को हटवाते समय सिर पर गिरा था पेड़


आई विटनेस न्यूज़ 24 सोमवार 20 मई     

डिंडोरी रविवार की देर शाम गाड़ासरई थाना क्षेत्र में आंधी तूफान और तेज बारिश से हाईवे में गिरे पेड़ों को हटवाने के दौरान डिंडौरी के गाड़ासरई थाना में पदस्थ एएसआई संतोष सिंह के सर पर पेड़ की डगाल गिर गई जिससे उन्हें गंभीर चोट लग गई जिसके बाद एएसआई को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया और बाद में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस लाइन ग्राउंड में एएसआई संतोष सिंह का पार्थिव शरीर लाया गया। शव को तिरंगे में लपेट कर सम्मान किया पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह, एडशिनल एसपी जगन्नाथ मरकाम, एसडीओपी केके त्रिपाठी सहित थाना प्रभारियों और पुलिस कर्मियों एवं पत्रकारों ने पुष्प गुच्छ अर्पित किए। पार्थिव शरीर को अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र के पटना कला गांव भेजा गया है। गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी जाएगी।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।