कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में चलाए जा रहे रेवा कैंप के माध्यम से कुपोषित बच्चों की जांच किशोरी बालिकाओं की जांच गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की जांच के बाद उनको दिए जा रहे पोषण आहार एवं परामर्श कुपोषण का का स्तर कम हुआ है। आयुक्त वर्मा ने ऐसे नवाचार को लगातार बनाए रखना एवं डिंडोरी को कुपोषण मुक्त करने के लिए लगातार प्रयास करने के निर्देश दिए एवं कहा कि लाल सूरजमुखी चिन्ह्यांकन एक अनोखी मुहिम है जो डिंडोरी को कुपोषण एवं पोषण के बारे में यह बता रहा है की लाल सूरजमुखी मतलब कुपोषित बच्चा एवं हरा सूरजमुखी मतलब सुपोषित बच्चा की श्रेणी में आता है।
कमिश्नर वर्मा ने बारिश के पूर्व सभी आंगनबाड़ी केन्दों में बागवानी तैयार करने
की तैयारी के निर्देश दिए। बैठक के दौरान आयुक्त वर्मा ने कुपोषित बच्चे
को दादी की पोटली प्रदान की।

