डिंडोरी । जिला मुख्यालय के नजदीकअमरकंटक रोड पर ग्राम बुध गांव में दोपहर 4:00 के आसपास एक मोटरसाइकिल और स्कूटी के बीच में जोर टक्कर हुई । जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक गोविंद पिता ठाकुरसिंह ग्राम बोंदर का निवासी बताया जा रहा है। जिसकी उम्र लगभग 30 साल है। गगन पिता सूखदास ग्राम रहंगी उम्र लगभग 18 वर्ष तथा राहुल खरवार ग्राम रहेगी उम्र लगभग 30 वर्ष बताया जा रहा है। हादसे में घायल हो गए हैं।घायलों को बेटू मरकाम के द्वारा घटनास्थल से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी केअनुसार किसी ने बेटू मरकाम को फोन पर जानकारी दी थी । जिस पर तत्परता दिखाते हुए स्वयं अपनी गाड़ी और एंबुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंच गए और घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जिला चिकित्सालय में घायलों का उपचार जारी है।
गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज़ 24.गुरुवार 16 मई
