सुविधा एक्सप्रेस : आमजन के लिए छोटी-छोटी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु जिला प्रशासन पूर्व से संचालित सुविधा एक्सप्रेस का करेगी विस्तार - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

सुविधा एक्सप्रेस : आमजन के लिए छोटी-छोटी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु जिला प्रशासन पूर्व से संचालित सुविधा एक्सप्रेस का करेगी विस्तार

आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 15 मई,कलेक्टर  विकास मिश्रा ने आईटीआई प्राचार्यों और सीएमओ की संयुक्त बैठक आयोजित की। उन्होंने नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर परिषद के अधिकारी आईटीआई प्राचार्यों के साथ समन्वय बनाकर सुविधा एक्सप्रेस का संचालन करें।

    सुविधा एक्सप्रेस एक ऐसी पहल है जिसमें आईटीआई में दक्ष विद्यार्थियों को सर्विस प्रोवाइडर के रूप में नगर परिषद के माध्यम से प्रशिक्षित होने का अवसर मिलेगा। आईटीआई की विभिन्न ट्रेड में कुशल छात्र अप्रेंटिसशिप के रूप में नगर परिषद के सहयोग से कार्य कर पाएंगे। नगर परिषद आमजनों की मूलभूत समस्याएं जैसे विद्युत कार्य, पेयजल कार्य आदि से इन कुशल छात्रों को अवगत कराएंगे। जो आमजनों की समस्याओं का निदान करेंगे। इस तरह आमजनों को सुलभ रूप से सुविधा प्राप्त होगी वहीं छात्रों को कार्य का अनुभव और मानदेय प्राप्त होगा। आईटीआई से युवाओं को कौशल विकास करने का अवसर मिलेगा। इस कार्य हेतु आवश्यक अर्हता विद्यार्थीं की पहचान पत्र और उसकी यूनिफार्म होगी। सुविधा एक्सप्रेस के तहत छात्र और छात्राओं को सामान्य रूप से अवसर प्राप्त होंगे।

      कलेक्टर ने आईटीआई प्राचार्यों और नगर परिषद अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सुविधा एक्सप्रेस के माध्यम से आमजनों की समस्याओं को आसानी से निपटा सकते हैं।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।