टाइम ऑफ स्कूल सॉइल हेल्थ कार्यक्रम अंतर्गत मध्यप्रदेश के 77 शासकीय स्कूलों का चयन किया गया है। जिसमें डिंडोरी जिले के चार एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल डिंडोरी, शहपुरा, मेंहदवानी एवं करंजिया को चयनित किया गया है। संबंधित स्कूलों में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विज्ञान संकाय में अध्यनरत विद्यार्थियों के माध्यम से मृदा नमूना संकलन, विश्लेषण एवं सॉइल हेल्थ कार्ड पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री करने के उपरांत किसानों को मृदा स्वास्थ्य पत्रक प्रदाय किया जाना है।
29 एवं 30 अप्रैल 2024 को स्कूल मृदा
स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल डिंडोरी, शहपुरा एवं मेहंदवानी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभागीय
अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को मिट्टी परीक्षण के महत्व, मिट्टी नमूना संकलन, मृदा स्वास्थ्य परीक्षण, सॉइल हेल्थ कार्ड, मिट्टी में पाए जाने वाले पोषक तत्व, प्रयोगशाला में उपयोग होने वाले ग्लासवेयर उपकरणों एवम विश्लेषण मशीनों की
जानकारी दी गई। साथ ही कृषक के खेत जाकर विद्यार्थियों को मिट्टी नमूना एकत्रीकरण
की विधि का जीवंत प्रशिक्षण दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला अधिकारी, एकलव्य स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक, विद्यार्थी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


