जनपद उपाध्यक्ष सहित 11 जनपद सदस्यों ने सामान्य सभा की बैठक का किया बहिष्कार, सीईओ को दिया पत्र, - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जनपद उपाध्यक्ष सहित 11 जनपद सदस्यों ने सामान्य सभा की बैठक का किया बहिष्कार, सीईओ को दिया पत्र,

 बोले जनहितैषी एजेंडे बैठक में शामिल करें,फिर बुलाए सामान्य सभा की बैठक,अध्यक्ष ने बिना सदस्यों की सहमति के तैयार किया मनमाना एजेंडा

आशीष

आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 13 जून,डिण्डौरी जिले के शहपुरा जनपद पंचायत में आज आयोजित होने वाली सामान्य सभा की बैठक का उपाध्यक्ष सहित जनपद सदस्यों ने बहिष्कार कर दिया। सदस्यों का आरोप है कि सामान्य सभा की  बैठक में जो एजेंडे शामिल थे वो जनहित की दृष्टि से पर्याप्त नहीं थे। इसकी जानकारी भी समय पर नहीं दी गई। सदस्यों ने सीईओ अरविंद बोरकर को पत्र देकर एजेंडे में जनहितैषी मुद्दे शामिल करके, जानकारी दे, इसके बाद बैठक बुलाने का अनुरोध किया है।


जनपद सदस्य टेकेश्वर साहू और जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जितेन्द्र चन्देल ने बताया कि आज होने वाली सामान्य सभा की बैठक की जानकारी समय पर सदस्यों को नहीं दी गई। जबकि मध्य प्रदेश राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास ब पंचायती राज नियम के तहत 07 दिन पहले सदस्यों को जानकारी दी जानी चाहिए।और जो एजेंडे तय किए गए वो भी जनहितैषी नहीं थे। एजेंडा अकेले अध्यक्ष और जनपद सीईओ ने कर दिया। दो साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है।अधिकतर समय चुनाव में निकल गया।क्षेत्र में जन हित के बहुत सारे मुद्दे है।जनता के लिए काम करना है।इसलिए जनपद उपाध्यक्ष जितेंद्र चंदेल सहित सदस्य सुरेंद्र मार्को,शांति धुर्वे, देवकरण परस्ते,मोती टेकाम,दुर्गा झारिया,सरोज परस्ते,देवीदीन झरिया,कीर्ति साहू, हरि सिंह आर्मो मौजूद रहे।


 जनपद सीईओ को दिए पत्र में जनपद सदस्यों ने जनपद पंचायत क्षेत्र में संचालित समस्त योजनाओं की समीक्षा ,05 वें एवं 15 वें वित्त की पूर्व निर्धारित कार्ययोजना एवम वर्तमान स्थितियों की समीक्षा और सभी विभागों की समीक्षा करने के लिए बैठक बुलाएं और इन एजेंडे को शामिल करें साथ ही 07 दिन पहले सभी सदस्यों को सूचना जारी करें।


इनका कहना है


सामान्य सभा की बैठक का सदस्यों द्वारा बहिष्कार किए जाने के सवाल पर जनपद अध्यक्ष प्रियंका आर्मो का कहना है कि सभी मुद्दे जनहित के थे कुछ समस्या के कारण बैठक स्थगित हुई है।सभी सदस्यों से पूछकर एजेंडा तैयार करेंगे,इसके बाद ही सामान्य सभा की बैठक बुलाई जाएगी।


 प्रियंका आर्मो, अध्यक्ष, जनपद पंचायत शहपुरा



Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।