जिले में खाद बीज एवं कीटनाशक के अवैध विक्रय परिवहन एवं कालाबाजारी को रोकने के लिए उपसंचालक कृषि एवं बीज खाद निरीक्षक द्वारा विकासखण्ड डिंडोरी के निजी बीज विक्रय संस्थानों , आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित शाहपुर, जिला विपरण संघ डिंडोरी एवं बीज निगम का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान बीज अधिनियम 1966 एवं उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के तहत खाद बीज निरीक्षक द्वारा बीज एवं उर्वरक के नमूने लिए गये। कृषि आदान के वितरण के पूर्व ही सभी विकासखंडो में निरीक्षकों द्वारा नमूने लिए जा रहे है जिस से कृषकों को गुणवत्ता पूर्ण आदान उपलब्ध हो सके। जिले में निरीक्षण का कार्य जिला स्तरीय दल द्वारा सतत जारी है। खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं द्वारा किसी भी प्रकार की अनियमितता, कालाबाजारी,अधिक मूल्य पर बिक्री, अवैध परिवहन करने पर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। जिस हेतु सभी पंजीकृत विक्रेताओं की विभाग द्वारा पूर्व में ही बैठक की जा चुकी है। जिसमे गुणवत्तापूर्ण आदान बीज, उर्वरक एवं कीटनाशी अधिनियम के तहत प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया गया है।
निरीक्षण के दौरान उपसंचालक कृषि, खाद बीज एवं कीटनाशक निरीक्षक डिंडोरी साथ ही डिंडोरी विकासखंड के कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे।

