अमानक स्तर का रोका गया खाद्यान्न बेयर हाउस से गुप चुप तरीके से किया गया परिवहन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

अमानक स्तर का रोका गया खाद्यान्न बेयर हाउस से गुप चुप तरीके से किया गया परिवहन


गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज़ 24 शनि वार 15 जून 

डिंडौरी, विगत लम्बे समय से जिले में बेयर हॉउस गोदाम में चल रही गड़बड़ी थमने का नाम ले रही  ओवर लोड परिवहन के बाद अमानक खाद्य परिवहन की घटनाएं प्रकाश में आ रही थी जिस पर जिला कलेक्टर द्वारा कार्यवाही भी की गई थी

 सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मां नर्मदा वेयर हाउस सागरटोला से वाहन क्र MP52ZA7032 सेक्‍टर क्रमांक 07 परिवहनकर्ता के द्वारा माह जून 2024 का खाद्यान्‍न 10/06/2024 को पूर्ण रूप से परिवहन हो गया है और मां नर्मदा वेयर हाउस सागरटोला वाहन क्र MP52ZA5474 से सेक्‍टर क्रमांक 09 परिवहनकर्ता के द्वारा माह जून 2024 का खाद्यान्‍न 08/06/2024 को पूर्ण रूप से परिवहन हो गया है जबकि विगत मार्च 2023 में कलेक्टर विकास मिश्रा के द्वारा विभागीय बैठक का आयोजन किया गया था जहां कलेक्टर के निर्देष पर प्राप्त खाद्यान्न के वितरण में तत्काल रोक लगाकर संबंधित मिलर्स को वापिसी सुनिश्चित करने का निर्देष दिया गया था और  (क्वालिटी इंस्पेक्टर) के द्वारा अमानक स्कंध को स्वीकृत किया गया है जिसके विरूद्ध संबंधित थानें में एफ आई आर  दर्ज कराने को कहा गया था जिसपर आज जिला कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी शेख शमीम के द्वारा कोतवाली थाना डिण्डौरी में मां नर्मदा वेयर हाउस सागरटोला में पदस्थ  ( क्वालिटी इंस्पेक्टर) धंनजय गिरी के विरूध्द एफ आई आर  दर्ज कराया गया था  कराया गया।


दरअसल जिला कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी शेख शमीम के द्वारा कोतवाली थाना डिण्डौरी में शिकायत दर्ज कराया गया कि मां नर्मदा वेयर हाउस सागरटोला में पदस्थ  ( क्वालिटी इंस्पेक्टर) धंनजय गिरी द्वारा गलत ढंग से कूटरचित तरीके से अमानकस्तर के फोर्टीफाइड चावल (सी. एम. आर.) को मानकस्तर का बताकर ऑनलाइन स्वीकृत कर धोखाधडी करने संबधी पेश किया। जांच रिपोर्ट व संलम्न अन्य दस्तावेजों के अवलोकन पर से धंनजय गिरी के विरूध्द प्रथम दृष्टया का अपराध पाये जाने से आरोपी के विस्ध्द धारा धारा 420 ताहि 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया था  

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त अमानक खाद्यान्न परिवहन मामले में पूर्व में की गई कार्यवाही के बावजूद भी गोदाम प्रभारी द्वारा मिलर के साथ-साथ गांठ करके अमानत स्तर का खाद्यान्न जो गोदाम में रोक कर रखा गया था गुपचुप तरीके से विस्थापित कर दिया गया।मां नर्मदा वेयर हाउस सागरटोला से वाहन क्र MP52ZA7032 सेक्‍टर क्रमांक 07 परिवहनकर्ता के द्वारा माह जून 2024 का खाद्यान्‍न 10/06/2024 को पूर्ण रूप से परिवहन हो गया है और मां नर्मदा वेयर हाउस सागरटोला वाहन क्र MP52ZA5474 से सेक्‍टर क्रमांक 09 परिवहनकर्ता के द्वारा माह जून 2024 का खाद्यान्‍न 08/06/2024 को पूर्ण रूप से गुपचुप तरीके से परिवहन कर दिया गया किसकी सह और सहमति से यह काम हुआ है यह जाँच का विषय है 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।