चंद दिनो में ही क्षतिग्रस्त हो गई नाली ग्राम पंचायत की लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी उजागर - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

चंद दिनो में ही क्षतिग्रस्त हो गई नाली ग्राम पंचायत की लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी उजागर

 

                                       गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज़ 24 शनिवार 15 जून 

ग्राम पंचायत धुर्रा माल के पोषक ग्राम भैसलगान का मामला

डिण्डौरी। जनपद पंचायत डिण्डौरी अन्तर्गत ग्राम पंचायत धुर्रा माल के पोषक ग्राम भैंसलगान में ग्राम पंचायत की लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी सामने आयी है ।

महज कुछ दिनो पूर्व मई माह में बनकर तैयार नाली अपनी गुणवत्ता उजागर कर दी है। जनपद पंचायत से 15वें वित आयोग से  नाली निर्माण के लिए वर्ष 2022-23 में 12 लाख रूपये स्वीकृत किये गये थे । लेकिन निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत द्वारा  निर्माण नही कराया गया बल्कि ठेकेदार को निर्माण का जिम्मा सौप दिया गया । इसका ठेकेदार ने भरपूर फायदा उठाया और घटिया सामग्री का उपयोग करते हुए निर्माण कार्य को अंजाम दिया । जिसका परिणाम महज कुछ दिनो बाद सामने आने लगा और निर्मित नाली में जगह जगह से दरार नजर आने लगी साथ ही एक बडा हिस्सा टूट गया हैं ।

 जिस संबंध में ग्राम पंचायत के सचिव श्यामलाल से पूछा गया तो उनके द्वारा पहले गोलमोल जबाव दिया गया लेकिन नाली निर्माण ठेकेदार से कराने के संबंध में पूछा गया तो उन्होने स्वीकार किया और निर्माण कार्य को गुणवत्ताहीन बताते हुए पुनः क्षतिग्रस्त स्थल में कार्य कराये जाने की बात उनके द्वारा कही जा रही है। साथ ही यह कहा गया कि जनपद स्तर से 15वें वित्त की राषि जारी की गई है और वहीं से ठेकेदार के साथ साठ-गांठ होना बतलाया हैं ।

उपसरपंच चंद्रिका गवले ने इस बावद बतलाया कि स्कूल के पास से पानी टंकी तक 230 मीटर ओपन नाली का निर्माण करने का स्टीमेट था , लेकिन नाली निर्माण के दौरान खुली नाली होने के कारण हादसे हो रहे थे जिसके बाद नाली को ढका गया है।

हालाकि उनके द्वारा कहा गया कि नाली निर्माण में अनियमितता बरती गई है और ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता को ताक पर रखकर कार्य कराया गया । सवाल यह उठता है कि ग्राम पंचायत के जिम्मेदारो के साथ साथ तकनीकि अधिकारी के तौर पर उपयंत्री निर्माण कार्य के दौरान मौजूद रहते है । बावजूद इसके निर्माण कार्य में गुणवत्ता को ताक पर रखकर कार्य को अंजाम दिया जाना मिली भगत को इंगित करता है। अब निर्माण कार्य पर सवाल उठ रहे है और निर्माण एजेंसी द्वारा गडबडी को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही क्षतिग्रस्त नाली की मरम्मत की बात कही जा रही है। जो निर्माण कार्य में हुई गडबडी को साबित कर रहा है। 

इनका कहना है -

दो सदस्यीय टीम बनाकर जांच करायी जायेगी और जांच प्रतिवेदन के मुताबिक दोषी पाये जाने पर संबंधितो के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी

निखिलेष कटारे, सीईओ जनपद पंचायत डिण्डौरी

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।