बजाग तहसील मुख्यालय में आठ दिन से बिजली आपूर्ति बाधित, लगातार बिजली की समस्या से हो रहे परेशान ग्रामीणों ने किया चका जाम - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

बजाग तहसील मुख्यालय में आठ दिन से बिजली आपूर्ति बाधित, लगातार बिजली की समस्या से हो रहे परेशान ग्रामीणों ने किया चका जाम


गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज़ 24 शनिवार 15 जून

डिन्डोरी बजाग में ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटना घटित हुई थी जिससे मजबूर होकर बाजार क्षेत्र के ग्रामीणों ने चक जाम कर विरोध प्रदर्शन किया बजाग ग्रामीण काफी आक्रोश में दिखाई दे रहे ग्रामीणों ने परेशान होकर अल्टीमेटम दे कर कर बिजली की समस्या के चलते ग्रामीणों ने चक्का जाम किया 11 बजे से जाम लगे होने के बावजूद  काफी समय तक विधुत विभाग के कोई अधिकारी उपस्थित नहीं हुए

ये था पूरा मामला

विगत दिनों बजाग में ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटना घटित हुई। जिसके कारण बजाग सहित आसपास के कई गावों में अभी तक बिजली आपूर्ति बाधित है। बिजली आपूर्ति बाधित होने से बजाग क्षेत्र के लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । अब बजाग क्षेत्र की जनता विकास का अर्थ खोजने में लगी है।आखिर जिले में क्या क्या विकास हुआ है जब अत्यंत आवश्यक सेवाएं ही बाधित हैं तो कैसा विकास,कहीं पानी पानी को तरसती जनता तो कही अंधेरे और गर्मी के साए में जीवन । ऐसी ही है विकास की तस्वीर ।

आग लगने के चलते ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह से आग के हवाले हो चुका था जिसे बुझाने के लिए दमकल वाहन भी पहुँचे थे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना की जानकारी लगने के बाद शहडोल सहित डिंडोरी से बिजली विभाग के अधिकारी हरकत में आये और बजाग पहुँचे थे। जांच कहां तक पहुंची   इसकी जानकारी सार्वजनिक भी नहीं की गई थी।

 शनिवार को दूसरा ट्रांसफार्मर लगाने के लिए बिजली विभाग व्यस्त रहा लेकिन देर रात तक वह भी धुंआ छोड़ने लगा था ,जिसके बाद बिजली सप्लाई फिर से बंद कर दी गई और बजाग जनपद मुख्यालय सहित आसपास के कई गांव में अंधेरा छा गया है काम काज भी प्रभावित हो रहे है।

गाड़ासरई क्षेत्र के जेई ने बताया कि पहला ट्रांसफार्मर जो जला था वह अंडरलोड था लेकिन बावजूद आग कैसे लगी पता नहीं और जो दूसरा लगाया गया है वह देर रात कुछ तकनीकी कारणों के चलते दिक्कत कर रहा था जिसे सुबह से सुधारने का प्रयास किया जा रहा है।जिससे लग रहा है कि पुराना ट्रांसफार्मर लगा कर खाना पूर्ति की जा रही है।

काफी लंबा समय हो जाने के बावजूद भी बजाग में बिजली की व्यवस्था अभी तक दुरुस्त नहीं हो सकी है अभी तक ग्रामीण अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर है इसलिए आज मजबूर होकर बाजार क्षेत्र के ग्रामीणों ने चका  जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जिसके लिए उन्होंने थाना  में जानकारी भी दी थी।कार्यपालन अभियंता राकेश बघेल ने जल्द समस्या के निराकरण का भरोसा दिलाया है कि अब समस्या नहीं होगी 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।