अतिथि शिक्षक संघ रैली निकाल कर सोंपेगा ज्ञापन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

अतिथि शिक्षक संघ रैली निकाल कर सोंपेगा ज्ञापन


 आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 16 जून,डिंडोरी -18 जून 2024 दिन मंगलवार को अतिथि शिक्षक संघ डिंडोरी के जिला अध्यक्ष इमरान मलिक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विगत दिवस 5 जून 2024 को आम बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार जिला अतिथि शिक्षक संघ आगामी 18 जून 2024 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 2 सितंबर 2023 को भोपाल में महापंचायत बुलाकर अतिथियों को बड़ी सौगात की घोषणा की थी जिसको आज दिनांक तक पूर्ण नहीं किया गया है इसी तारतम्य में सरकार को स्मरण कराने और उनके द्वारा किए गए वादा खिलाफी के विरोध में ज्ञापन सोंपे जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया था। विज्ञप्ति में जिला अध्यक्ष इमरान मलिक ने आगे बताया कि पूरे प्रदेश में लगभग 72 से 73 000 अतिथि शिक्षक अल्प वेतन में काम करके अपनी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने काम को अंजाम विगत 16 - 17 वर्षों से देते आ रहे हैं और अपने जीवन को भविष्य निर्माता के तौर पर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहा है लेकिन सरकार के द्वारा लगातार छला जा रहा है इसी तारतम्य में जिन अतिथियों ने 30% से और कम परिणाम दिया है उनके खिलाफ आदेश जारी करके दुविधा में उनके भविष्य को अंधकार में डाल दिया है सरकार ने कहा था कि प्रत्येक वर्ष के चार अंक और अगली भर्ती में 50% आरक्षण दिया जाएगा साथ ही साथ गुरु जी की भांति विभागीय परीक्षा लेकर उनके भविष्य को सुरक्षित करने की घोषणा की गई थी लेकिन आज दिनांक तक इस आदेश को अमली जामा सरकार के द्वारा नहीं पहनाया जा सका है अतिथि शिक्षकों को हर सत्र के लिए बार-बार करना पड़ता है। जबकि महापंचायत में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने कहा था कि अब अतिथि शिक्षकों को बार-बार आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है साथ ही उनका 12 माह का वेतन दिया जाएगा उनकी सेवा समाप्त नहीं मानी जाएगी लेकिन अभी भी असमंजस में अतिथियों के भविष्य को रखा गया है इन्हीं सारी गलत नीतियों के खिलाफ 18 जून 2024 दिन मंगलवार को समय 1:00 बजे रानी दुर्गावती में परिसर में समस्त जिले के अतिथि शिक्षकों द्वारा को नियत स्थान पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपेगे और अपने भविष्य के प्रति चिंता प्रकट करेंगे ‌। रैली एवं ज्ञापन देने के कार्यक्रम सफल बनाने में और अच्छा परिणाम में बदलने के लिए एक जुटता का प्रमाण देते हुए कोने-कोने से निकालकर संघ को मजबूती देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान जिला अध्यक्ष ने किया है साथ ही अभी नए अतिथियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी सरकार ने चालू रखी है जिससे नए आने वाले लोगों को भ्रमित करके उनके साथ भविष्य खिलवाड़ करते हुए गलत नीतियों पर रोक लगाना एक समझदार जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिकों का दायित्व है कि जिस तरीके से विगत 16 -17 सालों से हम उस समय के नौजवानों को ठगा गया है इसकी पुनरावृत्ति ना हो सके हम किसी को बहका नहीं रहे हैं हम आपको सच और गलत के बीच में भेद बता रहे हैं कि जिस तरीके से हमारे साथ अन्याय हुआ है वैसा हमारे आने वाली पीढियां के साथ ना हो बल्कि हम तो यही चाहते हैं कि आने वाली पीढियां को एक सुरक्षित और अच्छा सुनहरा भविष्य मिले। जिला अध्यक्ष इमरान मलिक ने कहा इन्हीं आशाओं के साथ आप जिन जिन अतिथियों से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तरीके से जुड़े हैं यह खबर खूब-खूब हर ग्रुप में समाचार माध्यमों में फेसबुक में सोशल मीडिया में इतनी वायरल करें ताकि  आपका शोषण करने वाली नीति का निर्माण दोबारा ना हो सके, और वर्षों से संघर्षरत अतिथि शिक्षकों को न्याय मिलना सुनिश्चित हो सके,इसलिए आपसे विनती है की अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और अपनी शक्ति का प्रदर्शन करके करते हुए शासन के कानों तक हम अपनी बात पहुंचने में सफल हो सके यह किसी एक का काम नहीं है बल्कि समस्त अतिथि शिक्षकों का नैतिक दायित्व है कि वह राष्ट्र निर्माण करने में अपनी भूमिका निभा सकता है तो अपने भविष्य बनाने में भी भूमिका निभाएगा साथ ही एक निश्चित कैडर बनाते हुए हमको लगातार एक अच्छी वेतन में सेवा देने का अवसर प्रदान कर सके।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।