डिंडौरी कलेक्टर विकास
मिश्रा के निर्देशन में आज शनिवार को जिला चिकित्सालय डिंडौरी, सामुदायिक
स्वास्थ्य केन्द्र शहपुरा,
अमरपुर, बजाग, मेंहदवानी, समनापुर एवं
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरगांव में रेवा हेल्थ कैम्प में आयोजित हुए। हेल्थ
कैम्प में गर्भवती महिलाओं,
कुपोषित बच्चों, बुजुर्गों सहित
सभी महिला पुरुष वर्ग को स्वास्थ्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त कैंप
में आज से 1173 लोगों को स्वास्थ्य
लाभ प्रदान किए गए।
स्वास्थ्य कैंप कुपोषण के प्रति एक जंग
है। जिसका उद्देश्य एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना है। स्वास्थ्य कैंप में
गर्भवती महिला, कुपोषित बच्चे, धात्री माताओ, किशोरियों के
स्वास्थ्य स्तर में सुधार के लिए एक सामूहिक प्रयास किया जा रहा है। गर्भवती
महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और आवश्यक सावधानी की सलाह दी गई
है।
कैम्प के दौरान लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण
और प्राथमिक उपचार किया गया।

