डिंडोरी में महामहिम उप राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री जी के मुख्यातिथ्य में प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध आयोजित हुई बैठक - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

डिंडोरी में महामहिम उप राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री जी के मुख्यातिथ्य में प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध आयोजित हुई बैठक

आई विटनेस न्यूज़ 24 रविवार 16 जून

कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज 19 जून विश्व सिकल सेल दिवस पर डिंडोरी में महामहिम उप राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री जी के मुख्यातिथ्य में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। उन्होंने विश्व सिकल सेल दिवस पर यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय डिंडोरी में आयोजित होगा। कलेक्टर ने बैठक में मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के संबंध सभी अधिकारियों से चर्चा की। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, अपर कलेक्टर सुनील शुक्ला, एडीएम डिंडोरी रामबाबू देवांगन, एसडीओपी श्री के.के. त्रिपाठी, एसडीएम बजाग आर.पी तिवारी,  डिप्टी कलेक्टर वैद्यनाथ वासनिक सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

  कलेक्टर ने बताया कि 19 जून को विश्व सिकल सेल दिवस पर महामहिम उप राष्ट्रपति और महामहिम राज्यपाल जी के मुख्यातिथ्य में शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय डिंडौरी में विशाल कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम जिले के सभी सिकल सेल के मरीजों के लिए विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित होगा। जिसमें सिकल सेल मरीजों का उपचार किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में आयुष विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

 कलेक्टर ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए सभी अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने मुख्य रूप से हेलीपैड निर्माण, कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण, टेंट, बैठक व्यवस्था, पेयजल, स्वल्पाहार, भोजन, शौचालय, रूट चार्ट, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, मरीजों को लाने ले जाने की समुचित तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी सौंपे गए दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करें। सभी आवश्यक तैयारियां समय पूर्व पूर्ण कर लें।

     पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के लिए कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर एवं संपूर्ण नगर व रूट चार्ट की तैयारी की जा चुकी है। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न की जाएगी।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।