आई विटनेस न्यूज़ 24 शुक्रवार 21 जून
डिंडोरी पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल आज शुक्रवार को शहपुरा जनपद पंचायत के ग्राम टिकरा सरई उर्फ बासा ग्राम पंचायत में जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने छोटी महानदी के उदगम स्थल में पूजा-अर्चना कर नदी किनारे पौधरोपण किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कई सौगातें भी दी।
पौधे लगाएं, आने वाली पीढ़ी को लाभ मिलेगा
मंत्री पटेल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी नियत और संकल्प ठीक होना चाहिए। एक पौधा आप लगाइए, अपने खेत, बाड़ी पर और नही है तो सरकारी जमीन पर लगाएं। उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लें। क्योंकि अगर पेड़ नही है तो न पानी मिलेगा और न वायु। विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि किसी को प्राप्त लक्ष्य के हिसाब से पौधे लगाएं। इसके अलावा जो स्वेच्छा से पौधे मांगे और सुरक्षा की जिम्मेदारी ले, उसे भी अवश्य पौधे प्रदान करें।
नर्मदा नदी किनारे छोटी नदी एवं नालों पर भी बनेंगे पुल
उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी के किनारे जितने भी सहायक नदी नाले हैं, उनमें पुल निर्माण कराये जाएंगे। जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा हो। नदियों के किनारे वृक्षारोपण कराए जायेंगे। इस हेतु सर्वे किया जा चुका है। ताकि नर्मदा की परिक्रमा करने वालो को दाहिना तरफ नर्मदा के दर्शन हो तो तो बाई तरफ हरे भरे पेड़ दिखे।
उन्होंने कहा कि गांव में एक सामुदायिक भवन हो जिसमें गांव के सब लोग साथ में बैठ सकें। सामूहिक कार्यक्रम कर सकें। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन और सामुदायिक भवन नही है उन ग्रामों में भवन निर्माण कराये जाएंगे।
छोटी महानदी के उदगम स्थल तक बनेगी ग्रेवल सड़क
कार्यक्रम में विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और बताया कि छोटी महानदी के उद्गम स्थल तक ग्रेवल सडक की जरूरत है। जिस पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने छोटी महानदी के उदगम स्थल तक ग्रेवल सड़क बनाने का आश्वासन दिया है। साथ ही लगभग डेढ़ सौ तालाब निर्माण की स्वीकृति भी दी है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योतिप्रकाश धुर्वे, जिला पंचायत सीईओ सुश्री विमलेश सिंह, एसडीएम अनुराग सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका आर्मो, श्रीमती कीर्ति गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

