जिले के कई क्षेत्रों में बिजली समस्या से परेशान लोग ,बजाग में ट्रांसफार्मर जलने से बिजली आपूर्ति अभी भी बाधित - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जिले के कई क्षेत्रों में बिजली समस्या से परेशान लोग ,बजाग में ट्रांसफार्मर जलने से बिजली आपूर्ति अभी भी बाधित

 

गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज़ 24 रविवार 9 जून

डिन्डोरी विगत दिनों बजाग में ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटना घटित हुई। जिसके कारण बजाग सहित आसपास के कई गावों में अभी तक बिजली आपूर्ति बाधित है। बिजली आपूर्ति बाधित होने से बजाग क्षेत्र के लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । अब बजाग क्षेत्र की जनता विकास का अर्थ खोजने में लगी है।आखिर जिले में क्या क्या विकास हुआ है जब अत्यंत आवश्यक सेवाएं ही बाधित हैं तो कैसा विकास,कहीं पानी पानी को तरसती जनता तो कही अंधेरे और गर्मी के साए में जीवन । ऐसी ही है विकास की तस्वीर ।

आग लगने के चलते ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह से आग के हवाले हो चुका था जिसे बुझाने के लिए दमकल वाहन भी पहुँचे थे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना की जानकारी लगने के बाद शहडोल सहित डिंडोरी से बिजली विभाग के अधिकारी हरकत में आये और बजाग पहुँचे। अभी जांच कहां तक पहुंची  है इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

 कल शनिवार को दूसरा ट्रांसफार्मर लगाने के लिए बिजली विभाग व्यस्त रहा लेकिन देर रात तक वह भी धुंआ छोड़ने लगा,जिसके बाद सप्लाई बिजली फिर से बंद कर दी गई और बजाग जनपद मुख्यालय सहित आसपास के कई गांव में अंधेरा छा गया है काम काज भी प्रभावित हो रहे है।

गाड़ासरई क्षेत्र के जेई ने बताया कि पहला ट्रांसफार्मर जो जला था वह अंडरलोड था लेकिन बावजूद आग कैसे लगी पता नहीं और जो दूसरा लगाया गया है वह देर रात कुछ तकनीकी कारणों के चलते दिक्कत कर रहा था जिसे सुबह से सुधारने का प्रयास किया जा रहा है।जिससे लग रहा है कि पुराना ट्रांसफार्मर लगा कर खाना पूर्ति की जा रही है।

बजाग के अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी हालत गंभीर हैं यदि कही बिजली बंद हुई तो कब आएगी इसका कोई पता नहीं।


जिला मुख्यालय के शिकायत केंद्र का मो 9425807607 नहीं उठता

वहीं जिला मुख्यालय के शिकायत केंद्र में शिकायत शाखा का मो 9425807607 बिजली बंद होने के बाद से उठना बंद हो जाता है।

जिसके कारण बिजली उपभोक्ता परेशान होते रहते हैं जबकि विभाग के द्वारा बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए शिकायत केंद्र में लैंडलाइन के स्थान पर मोबाइल उपलब्ध कराया गया है। खासकर शाम 5:00 बजे के बाद शिकायत केंद्र में उपस्थित कर्मचारी द्वारा अक्सर फोन नहीं उठाया जाता इस संबंध में पहले भी विभाग को अवगत कराया जा चुका है परंतु इस पर सुधार नहीं हो सका है।


लगातार एक फेस बंद रहने की समस्या,आधे गाँव फाग आधी गाँव दिवाली 

विगत लंबे समय से जिला मुख्यालय में कई मोहल्ले में एक फेस बंद रहने की समस्या लगातार आ रही है। कभी किसी मोहल्ले में एक फेस बंद रहती है तो कभी दूसरे मोहल्ले में जब इसकी शिकायत या जानकारी के लिए शिकायत केंद्र में फोन किया जाता है तो वहां उपस्थित कर्मचारियों द्वारा फोन ही नहीं उठाया जाता। जो की काल विवरण से स्पष्ट हो रहा है। ऐसी स्थिति में बिजली उपभोक्ता अधिकारियों के व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर संपर्क कर जानकारी लेने को विवश  जाते हैं।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।