*पीएम पोषण योजना के प्रति उदासीनता के चलते जारी किया नोटिस
डिंडोरी।भारत
सरकार द्वारा पीएम पोषण कार्यक्रम अंतर्गत निर्मित (एमआईएस) पोर्टल पर नियत समय
में मर्ज़ एवं बंद शालाओ को हटाने एवं नवीन शालाओ को जोड़ने के संबंध में निर्देश
की अवेहलना करने पर प्रभारी अधिकारी पीएम पोषण योजना को कारण बताओ नोटिस जारी किया
गया है। जारी नोटिस में उल्लेखित किया गया है कि प्रभारी अधिकारी चंद्र शेखर
सिंह द्वारा विगत समय में आयोजित वीडियो कांफ्रेंस, गूगल मीट एवं राज्य स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण
एवं मीटिंग तथा पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया था एमआईएस पोर्टल पर मर्ज़
एवं बंद शालाओ को हटाने नवीन शालाओ को जोड़ा जाये, परंतु प्रभारी अधिकारी पीएम पोषण योजना, ज़िला पंचायत
डिंडोरी, चंद्र शेखर सिंह
के द्वारा मर्ज़ एवं बंद शालाओ को हटाने एवं नवीन शालाओ को जोड़ने की प्रक्रिया
अभी तक नहीं की गई है जिससे प्रतीत होता है की चंद्र शेखर सिंह के द्वारा पीएम
पोषण योजना के महत्वपूर्ण विषयों पर रुचि नहीं ली जा रही है प्रभारी अधिकारी का
उक्त कृत्य प्रथम द्रष्टया उदासीनता प्रदर्शित करता है।
वही पत्र के
माध्यम से निर्देशित किया गया है की तत्काल उपरोक्तानुसार कार्यवाही पूर्ण कर अपना
स्पष्टीकरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत के माध्यम से दिनांक 18/06/24 तक परिषद को
अनिवार्यता भिजवाना सुनिश्चित करे वही स्पष्टीकरण का जवाब समय सीमा एवं संतोषप्रद
नहीं पाये जाने पर चंद्रशेखर के विरुद्ध नियमानुसार एक तरफ़ा अनुशासनात्मक
कार्यवाही करने की बात कही है जिसके ज़िम्मेदार स्वयं चंद्र शेखर सिंह होंगे साथ
ही राज्य समन्वयक ने कलेक्टर एवं ज़िला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी की ओर
सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया है।

