आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 20 जून,दिनांक 20 जून 2024 को एकीकृत माध्यमिक शाला सारंगढ़ में स्कूल चले अभियान अंतर्गत *भविष्य से भेंट* कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विकास खंड शिक्षा अधिकारी वी.के. चिचाम, जिला प्रबंधक जीवन कौशल समर सिंह परमार, ब्लॉक समन्वयक प्रवीण उपाध्याय, वॉलिंटियर संतोष कुमार मसराम, लीलाराम बघेल, जोसफ मरावी आदि ने अपने -अपने विचार व्यक्त किये जिसमे विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चों को अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अच्छाई को आत्मसात करना होगा, आगे बढ़ने के लिए अच्छे विचार लाना ही जीवन का सार है तथा पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ बच्चों मे नैतिक,सामाजिक,गुणों का विकास होना आवश्यक है ।
भविष्य से भेंट कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सुखचैन सिंह धुर्वे प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल चारपानी,संतोष कुमार मसराम अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति,सुखीराम यादव,सुखमत बाई मसराम,पातिराम धुर्वे पंच ग्राम पंचायत मनोरी नीलम कुमार धनंजय माध्यमिक शिक्षक हाई स्कूल चारपानी आदि उपस्थित हुए कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यालय से सुमन मरावी,अभिषेक पटेल,रामप्रसाद यादव,भगत मरकाम ने बेहतर प्रबंधन कर कार्यक्रम को सफल बनाया अंत मे सभी ने बच्चों के साथ विशेष भोज मे सम्मानित हुए।

