डिंडोरी आशा एवं पर्यवेक्षकों की प्रोत्साहन राशि का महीनो से भुगतान नहीं होने पर आशा उषा कार्यकर्ताओं ने 10 जून सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है इसमें उल्लेख किया गया है कि मध्य प्रदेश में
आशा एवं पर्यवेक्षकों की प्रोत्साहन राशि का महीना से भुगतान नहीं हो रहा है।
बार-बार शिकायत होने की बावजूद भुगतान नहीं होने के कारण फील्ड में महत्वपूर्ण एवं
सारणी कम कर रही आशा एवं पर्यवेक्षक बेहद कठिन परिस्थितियों का सामना कर रही है
अधिकांश भाषाओं के पास जिंदा रहने के लिए साधन जुटाना के लिए व्यवस्था नहीं है
विभाग के द्वारा खाने के लिए कुछ जिलों के कुछ विकास करो में कुछ आशाओं को कुछ
राशि का भुगतान कर भाषाओं को मीना की प्रोत्साहन राशि के भुगतान से वंचित रखा गया
है
सरकार एवं विभाग की ओर से
पर्याप्त बजट की व्यवस्था नहीं किए जाने से स्थानीय स्तर पर अधिकारी आशाओं का
भुगतान करने में असमर्थ है अधिकांश क्षेत्रों में आशाओं को डरा धाम का कर चुपचाप
काम करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है ताकि आशाएं प्रोत्साहन राशि की बात ना करें
इसी बीच प्रदेश की एक
बीएमओ ने आशा कार्यकर्ता की सेवा केवल इसलिए समाप्त कर दी कि उन्होंने नवंबर माह
से प्रोत्साहन राशि न मिलने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में कर दी थी इस कार्रवाई से
आशाओं को चुप करने का विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों एवं दबाव का अंदाजा लगाया
जा सकता है
इस दौर में आशाओं की
सक्रियता सुनिश्चित करने उनके काम की जांच पड़ताल की व्यवस्था करने के लिए विभाग
में कई तरह की व्यवस्थाएं की है आशाओं को छोड़कर सभी का भुगतान विभाग द्वारा किया
जा रहा है लेकिन आशाओं का भुगतान करने की प्रति सरकार एवं विभाग का रवैया उदासीन
एवं चिंताजनक है
उल्लेखनीय है कि वर्षों से आशाओं का प्रोत्साहन राशि का
अधूरा भुगतान किया जा रहा है सैकड़ो ज्ञापन दिए जाने के बाद भी आशाओं को
प्रोत्साहन राशि का बड़ा भुगतान करने एवं समय पर भुगतान करने की व्यवस्था नहीं की
जा रही है विभाग की खामोशी से स्पष्ट है कि सरकार द्वारा बजट की उपलब्धता
सुनिश्चित नहीं की गई है जो की एक गंभीर समस्या को जन्म देती है नया सॉफ्टवेयर
बनाकर प्रोत्साहन राशि का भुगतान संबंधी सभी समस्याओं का समाधान करने प्रोत्साहन
राशि का निवेदन भुगतान करने प्रोत्साहन राशि की कटौती से मुक्ति दिलाने के लिए
विभाग द्वारा जारी किए गए सभी आश्वासन गलत साबित हुए हैं।
हर स्तर पर शिकायत करने
के बाद भी अब आशा कार्यकर्ता है थक चुकी है सरकार द्वारा बजट की व्यवस्था न करने
विभाग द्वारा भुगतान न करने की चलती प्रोत्साहन राशि की भुगतान में पारदर्शिता
लाने भुगतान पर्ची के माध्यम से आशा द्वारा अर्जित राशि भुगतान की गई राशि एवं बकाया
राशि से संबंधित विवरण देने से विभाग जानबूझकर बज रहा है 4 मार्च 2024 को विभाग की
अधिकारियों के साथ हुई चर्चा में पर्याप्त बजट होने सभी बकाया भुगतान तुरंत करने
का आश्वासन दिया गया था लेकिन इसके बाद भी प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने की
स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ बल्कि आशाओं की राशि में कई जिलों में बड़े पैमाने
पर भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है।
विभाग एवं सरकार की मनसा
इस बात से स्पष्ट हो रही है कि सरकार प्रोत्साहन राशि का भुगतान किए बिना आशाओं से
काम लेना चाहती है
इसलिए आशा उषा सहयोगी
संयुक्त मोर्चा मध्य प्रदेश विभाग एवं सरकार से मांग करती है तत्काल कदम उठाकर आशा
एवं पर्यवेक्षकों की प्रोत्साहन राशि एवं बताएं राशियों का तत्काल भुगतान कराया
जाए एवं वर्षों से चल रही है प्रोत्साहन राशि का अल्प अधूरा अनियमित मीना विलंब से
भुगतान एवं आशाओं के प्रोत्साहन राशि में अनुच्छेद कटौती आदि गंभीर समस्याओं का
समाधान किया जाए अन्यथा 15 जून के बाद संयुक्त मोर्चा आंदोलन करने के लिए
बाध्य होगा

