शहपुरा- स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शहर को स्वच्छ रखने के लिए 15 दिनों तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वच्छता पखवाड़ा की थीम पर शुरू हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान के पहले दिन बुधवार को नगर परिषद शाहपुरा के शहीद स्मारक मार्ग से सीनियर बेसिक साल एवं शिवशक्ति चौक शिव मंदिर तक स्वच्छता अभियान चलाया गया इस स्वच्छता कार्यक्रम में नगर के प्रतिष्ठित व्यक्ति भाजपा जिला महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी , घनश्याम कुशवाह मंडल अध्यक्ष भाजपा , नगर परिषद उपाध्यक्ष मुकेश साहू , मुकेश गुप्ता , अरुण अग्रवाल , सोनेलाल विश्वकर्मा एवं पार्षद भजन दास चक्रवर्ती सुरेंद्र साहू देवेंद्र वनवासी हरीश साहू एवं समस्त जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे व नगर परिषद के समस्त कर्मचारी स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर अश्वनी साहू और नगर के आमजन व नागरिक भी उपस्थित रहे।
आई विटनेस न्यूज 24 बुधवार 18 सितम्बर

