अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डिंडौरी ने वॉटरशेड में डूबने से मृत ग्राम अमनी पिपरिया निवासी रितेश मरावी के निकटतम वारिसान पिता सुरेश मरावी को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधान के अनुसार चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। रितेश मरावी पिता सुरेश मरावी की 05 मई 2024 को वॉटरशेड में डूबने से मृत्यु हो गई थी।
इसी प्रकार से सर्पदंश से मृत ग्राम लौंदाझिर माल निवासी शिवम कुमार पेन्द्राम के निकटतम वारिसान पिता रविकुमार पेन्द्राम को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधान के अनुसार चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। शिवम कुमार पेन्द्राम पिता रविकुमार पेन्द्राम की 12 जुलाई 2024 को सर्पदंश से मृत्यु हो गई थी।
.jpg)
