आई विटनेस न्यूज 24 बुधवार 18 सितम्बर
डिंडौरी एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन ने चार अवैध कॉलोनाईजर्स के विरूद्ध 50-50 हजार रूपए का जुर्माना लगाया। उन्होंने रचना रजक पिता रामलाल रजक ग्राम देवरा, जानकी पति फुल्लू यादव एवं अन्य ग्राम जोगीटिकरिया, जागेश्वर पिता बाबूलाल ग्राम देवरा और रंजीत सोनी पिता रमाकांत सोनी ग्राम देवरा के विरूद्ध प्रकरण तैयार कर जुर्माने की कार्यवाही की।

