आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 30 सितम्बर, शासन स्तर से खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में सोयाबीन की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जावेगी। जिले में प्राईस स्पोर्ट स्कीम अन्तर्गत सोयाबीन का समर्थन मूल्य पर उर्पाजन करने के लिए जिले में पंजीयन हेतु 05 केन्द्र आदिम जाति सेवा सहकारी समिति डिण्डोरी, गाडासरई, बजाग, करंजिया एवं विपणन सहकारी गोरखपुर निर्धारित किये गये हैं। जहां पर किसान सोयाबीन का पंजीयन करा सकेगें एवं आगामी दिनों में सोयाबीन की बिक्री कर सकेगें। शासन स्तर से सोयाबीन का समर्थन मूल्य राशि रू. 4892.00 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
सोयाबीन की पंजीयन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2024 पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज में भू-अभिलेख संबंधी बी-1, खसरा या भू-अधिकार पुस्तिका की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, समग्र आई.डी. की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, पासपोर्ट साईज फोटो अनिवार्य है।
कृषक उपरोक्त दस्तावेजों सहित अपने नजनीकी पंजीयन केन्द्र या एम.पी. ऑनलाईन सेंटर, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र एवं एम. पी. किसान एप के माध्यम से उर्पाजन हेतु पंजीयन करा सकते हैं।
जिले में खरीफ फसलों के के उर्पाजन हेतु बजाग तहसील में सी.आर. अहिरवार, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, डिण्डौरी तहसील में डॉ. नेहा धूरिया सहायक संचालक एवं शहपुरा तहसील में श्रीमति अंजली बाजपेई सहायक संचालक कृषि की नियुक्ति नोडल अधिकारी के रूप में की गई है।
अतः कृषको से सोयाबीन के उर्पाजन हेतु निर्धारित तिथि तक अधिक से अधिक पंजीयन कराने हेतु अपील की गई है।
.jpeg)
