कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देशन में आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित हुई। जनसुनवाई में पहुंचे आवेदकों की समस्याओं को संयुक्त कलेक्टर सुनील शुक्ला और डिप्टी कलेक्टर बैधनाथ वासनिक ने आवेदन पत्रानुसार उनके समस्याओं का तत्काल निराकरण किया। जनसुनवाई में आज प्राप्त 31 आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर त्वरित कार्यवाही की गई है। इस दौरान सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में आज आवेदकों के द्वारा राशन वितरण, वृद्धावस्था पेंशन, मजदूरी भुगतान, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, संबल योजनांतर्गत सहायता राशि पेयजल एवं विद्यतु की सहित अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए गए, प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण करते हुए शेष आवेदनों की समय-सीमा निर्धारित कर दी गई है।
2500 रूपए सहायता राशि प्रदान की
जनसुनवाई में पहुंचे ग्राम पिंडरूखी निवासी श्री दद्दू लाल वास्ते ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि स्टोप फटने से शारीरिक क्षति एवं दुकान की समान जल जाने से होने वाली आर्थिक क्षति हुई है। उन्होंने इस क्षतिपूर्ति आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। जिस पर सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डॉ संतोष शुक्ला ने श्री दद्दू लाल वास्ते को सहायता राशि के रूप में 2500 रूपए नगद प्रदान की।


