स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम के तहत दिया गया स्वच्छता का संदेश - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम के तहत दिया गया स्वच्छता का संदेश


 ईश्वर दुबे की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 23 सितम्बर, जिलान्तर्गत विकास खंड डिण्डौरी के ग्राम पंचायत अझवार में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों और ग्राम के वरिष्ठ जनों के द्बारा बस स्टैण्ड परिसर, दुर्गा चौक, तथा सामुदायिक स्वच्छता परिसर में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। सभी ग्राम वासियों से अपने निवास स्थान, बस स्टैण्ड, सार्वजनिक स्थानों ,पेयजल स्त्रोत, कुआँ, हैण्ड पम्प आदि के पास साफ सफाई रखने का आग्रह किया गया। सभी से कचरा कूड़ेदान में ही डालने के लिए कहा गया, और सभी से ग्राम पंचायत को स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।  सभी शासकीय संस्थाओं  जैसे स्कूल, छात्रावास, उप स्वास्थ्य केन्द्र,पशु औषधालय, आंगनवाड़ी,ग्राम पंचायत भवन, वन विभाग भवन,सोसायटीभवन,(सरकारी राशन की दुकान) सहित सभी शासकीय संस्थाओं के आस पास साफ सफाई बनाये रखने की सभी से अपील की गई है। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अझवार के सरपंच श्री मति रेशमा मरावी,ललिता पट्टा, उर्मिला कुशराम, सचिव जगदीश उईके, वरिष्ठ नागरिक रमेश अग्रवाल, नरेंद्र पट्टा, पूरन लाल कनौजिया, गंगाराम सोनकर, ईश्वर दुबे, दद् दू मरावी, राजेन्द्र अग्रवाल, ओमकार, विष्णु, नंद कुमार, सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।