राज्यपाल श्री पटेल व मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वर्चुअल और कलेक्टर श्री हर्ष सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर किया जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल से प्रदेश के सभी जिलों के साथ डिंडौरी जिले के भारतीय जन औषधि केन्द्र का वर्चुअल शुभारंभ किया। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिवस पर आज जिला चिकित्सालय डिंडौरी में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने रिबिन काटकर जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया। आज से ही जिलेवासियों को केन्द्र से औषधियां मिलना प्रारंभ हो गया है। इस केन्द्र का संचालन जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से किया जा रहा है।
“स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024” एवं प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र के शुभारंभ के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय डिंडौरी में आयोजित हुए कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरा रूद्रेश परस्ते, राजेन्द्र पाठक, पार्षद रीतेश जैन, श्रीमती नरबदिया मरकाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी . रमेश मरावी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र में बाजार मूल्य से 90 प्रतिशत तक कम कीमतों पर दवाईयां उपलब्ध होंगीं। जिससे लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण जेनरिक दवाईयों के साथ-साथ दवाईयों पर होने वाले खर्च में कमी आएगी। कम कीमतों पर दवाईयां प्राप्त होने से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के आउट ऑफ पोकेट स्पेंडिंग में कमी आएगी, जिससे से उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी और वह गंभीर रोगों का ईलाज करवा सकेंगी।

