स्वच्छता ही सेवा-2024” कलेक्टर हर्ष सिंह के नेतृत्व में डेमघाट डिंडौरी नर्मदा तट में की गई साफ-सफाई
शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के नेतृत्व में जिले में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत डेमघाट डिंडौरी नर्मदा तट सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की गई। पखवाड़े के प्रथम दिवस में सभी जनपदों में स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें डिंडौरी नगर में नर्मदा तटों पर विभागवार साफ-सफाई की गई। डेमघाट में कलेक्टर हर्ष सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र राजपूत, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और अधिकारी-कर्मचारी स्वच्छ भारत के लक्ष्य को साधने में अपनी भूमिका निभाई। इस दौरान स्वच्छता कार्यक्रम के बाद सभी ने स्वच्छता ही सेवा की शपथ भी ली और अपने नगर को स्वच्छ रखने के लिए जनभागीदारी सुनिश्चित करने का वादा किया।
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत निकाली रैली
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत सभी विद्यार्थियों ने स्वच्छता रैली निकाली और नगरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। रैली के दौरान सभी ने स्वच्छता की शपथ ली। विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की।

.jpeg)
