बुधवार 25 सितंबर
डिंडोरी जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम भैंस लगान जो कि शाहपुर वितरण केंद्र के अंतर्गत आता है, मुख्य मार्ग पर प्रीतम लाल हथेश के घर के पास लगा हुआ बिजली का पोल बिल्कुल गिरने की स्थिति में है लेकिन जिम्मेदारों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। उक्त पोल की स्थिति ऐसी है कि उसके नजदीक से कोई बड़ी गाड़ी बस ट्रक या ट्रैक्टर नहीं गुजर सकती क्योंकि यदि बड़ी गाड़ी उसके नजदीक से गुजरती है तो पोल गाड़ी में फंस जाएगा या तो यूं कहें कि कभी भी पोल किसी गाड़ी या किसी व्यक्ति के ऊपर गिरकर किसी बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है लेकिन पोल गिरने से यदि कोई बड़ी घटना हो जाती है तो विभाग लीपा पोती में जुट जाएगा लेकिन अभी सूचना देने के बाद भी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
