सोमवार 30 सितंबर
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला डिन्डौरी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित की अगुवाई मे अध्यापकों के प्रतिनिधि मंडल ने माननीय कलेक्टर महोदय से सौजन्य भेंट की। जिले मे 611 अध्यापक संवर्ग के लंबित क्रमोन्नति का त्वरित निदान करने पर माननीय कलेक्टर महोदय का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डॉ संतोष शुक्ला द्वारा जारी क्रमोन्नति सूची पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनका आभार व्यक्त किया ।जिला अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित माननीय कलेक्टर महोदय से चर्चा कर क्रमोन्नति शिक्षकों को शीघ्र लाभ प्रदान करने का भी आग्रह किया ।चर्चा में कलेक्टर ने जिले में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने की बात कही सौजन्य भेट में प्राचार्य सी.एम.राइज नरिया वंशबहोर द्विवेदी, संभागीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार बट्टे, जिला सचिव भान सिंह बिलगर ,ब्लॉक अध्यक्ष डिंडोरी सुजीत व्यवहार, ब्लॉक अध्यक्ष अमरपुर मधुदीप उपाध्याय, जगदीश भलावी आदि संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे
