आई विटनेस न्यूज 24,सोमवार 30 सितम्बर,डिंडोरी, यूं तो नगर परिषद हमेशा से ही सुर्खियों में रहता है पर जिम्मेदार परिषद के अधिकारी और निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी विभाग की लीपापोती के काम में बराबर के हिस्से दार होते है मामला डिंडोरी नगर परिषद का जहां विगत दिनों ऑनलाइन निविदा टेंट और लाइट सामग्री किराए से लेने के लिए निविदा निविदा बुलाई गई थी जिसे विगत 17 सितंबर को खोला जाना था पर विभाग द्वारा आज तक नही खोला गया और मनमाने तरीके से वर्तमान में अपने चाहते से कार्य कराया जा रहा है विगत दिनों से टेंडर खोले जाने को लेकर निविदाकारो द्वारा परिषद को अवगत कराया गया है पर आज भी निविदा प्रक्रिया कछुए के चाल में चल रही है और जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि अपने चहेते को मनमाने तरीके से समय समय मैं नियम विरुद्ध जाकर कार्य करा रहे है।
सूत्रों की माने तो 15 अगस्त के कार्यक्रम में भी परिषद के जिम्मेदारो ने
नियम विरुद्ध जाकर वर्क ऑर्डर भी अपने चहेते को कर दिया और उसके कुछ दिनों बाद नयी निविदा आनलाइन बुलाई गई जो आज तक विभाग की उदासीनता के चलते खोला नही जा सका है, आलम यह है की आगामी दिनों में होने वाले आयोजनों के मद्दे नजर बड़े बड़े शासकीय कार्यक्रमों को देखते हुए भी परिषद सजक नही है और निविदाकरो को परिषद की कार्यप्रणाली पर संशय होने लगा है।

