मुख्यमंत्री निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत सीएम राइज स्कूल शहपुरा में 63 छात्र-छात्राओं को वितरण की गई साइकिलें - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

मुख्यमंत्री निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत सीएम राइज स्कूल शहपुरा में 63 छात्र-छात्राओं को वितरण की गई साइकिलें


 जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद


आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 5 अक्टूबर,आ मुख्यमंत्री नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना अंतर्गत सीएम राइज स्कूल शहपुरा में शनिवार को साइकिल वितरण कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय में नव प्रवेशित कक्षा- छठवीं व नवमीं के 63 छात्र-छात्राओं को शासन की योजना अनुसार साइकिलों का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रियंका आर्मो ने कहा कि मुझे इस विद्यालय में साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल होकर गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि मैं भी इसी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की थी। मैं सभी छात्र-छात्राओं को कहना चाहूंगी कि आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें और पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी आगे बढ़ते रहें। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जितेंद्र चंदेल ने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग का ध्यान रख रही है। बच्चों के जन्म से लेकर उनको हर सुविधा पढ़ाई लिखाई के क्षेत्र में दे रही है। मुख्यमंत्री निःशुल्क साइकिल वितरण योजना भी सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य दूरदराज़ से आने वाले छात्र-छात्राओं की सुगमता के लिए साइकिल दिए जा रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे मध्यप्रदेश की सरकार छात्र-छात्राओं के हित में और पूरी समाज के हित में पूरी लगन के साथ काम कर रही है। हर वर्गों का ध्यान रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री निःशुल्क साइकिल वितरण योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत दूरस्थ अंचलों से आने वाले छात्र-छात्राओं को आवागमन की सुविधा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। मैं विद्यालय की छात्र-छात्राओं से कहना चाहता हूं कि आप सभी लोग मन लगाकर पढ़ाई करें और खूब आगे बढ़ें इस नवरात्रि के अवसर पर मैं सभी बेटियों को चरण स्पर्श कहना चाहता हूं और आप इसी तरह आगे बढ़ते रहें ।


राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पुरस्कृत छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

 

कार्यक्रम के दौरान सीएम राइज स्कूल शहपुरा में अध्यनरत छात्राओं ने राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया था और जम्मू कश्मीर में होने वाले स्कूल गेम्स ऑफ फेडरेशन के लिए चयनित हुई हैं। इस उपलक्ष्य में खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में शहपुरा जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रियंका आर्मो, उपाध्यक्ष जितेंद्र चंदेल, भाजपा जिला महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा, बीआरसी गुरू प्रसाद साहू, सीएम राइज स्कूल शहपुरा प्राचार्य यशवंत साहू, वरिष्ठ नेता श्याम गुप्ता, विष्णु अवधिया, अनूप गुप्ता पार्षद एडवोकेट भजन लाल चक्रवर्ती, राजकुमारी रजक, हरीश साहू, सुरेन्द्र साहू, युवा नेता हरिहरण रजक सहित विद्यालय स्टाफ, अभिभावक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन जन शिक्षक अश्वनी साहू ने किया।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।