आंकाक्षी विकासखण्ड बजाग में सम्पूर्णता अभियान का समापन समारोह
उत्कृष्ट कार्य करने वाले फ्रण्टलाईन कार्यकर्ताओ को किया गया सम्मानित
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 5 अक्टूबर, नीति आयोग भारत सरकार द्वारा आंकाक्षी विकासखण्ड बजाग जिला डिण्डौरी में कलेक्टर के निर्देषानुसार सम्पूर्णता अभियान समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से जनपद पंचायत अध्यक्ष फूलकली मरावी ,ओ.पी.सिरसे जिला योजना अधिकारी , मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.एल धुर्वे ,खण्ड शिक्षा अधिकारी तीरथ सिह परस्ते , विकासखण्ड स्त्रोतसन्वयक ब्रजभान सिंह गौतम , अमित भटनागर कृषि विकास अधिकारी , पुष्पलता मरावी प्रभारी परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग, नीति आयोग से आंकाक्षी विकास फैलो डा.विकास जैन एवं अन्य सभी विभागो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे । जिला योजना अधिकारी ने आंकाक्षी विकासखण्ड के सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर विस्तृत से प्रकाश डाला । आयोजन का उद्देश्य फ्रण्टलाइन कार्यकर्ताओ ब्लॉक अधिकारियों के प्रयासो की सराहना, ब्लाको में प्रमुख उपलब्धियों सफलताओ की कहानियों को उजागर करना एवं उन्हे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करना रहा। स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा एवं कृषि से संबधित विभिन्न योजनाओ को सम्पूर्णता अभियान के तहत 1 जूलाई से 30 सितम्बर 2024 तक विभिन्न लक्ष्यो को पूर्ण करने के लिये योजना बनायी गयी जिसमे पहली तिमाही के भीतर एएनसी के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओ का प्रतिषत , नियमित रूप से पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओ का प्रतिषत , मृदा नमूना संग्रहण लक्ष्य के विरूद्व तैयार किये गये मृदा स्वास्थ्य कार्डो का प्रतिषत , लक्षित जनसंख्या के मुकाबले मधुमेह के लिए जांच किये गये व्यक्तियो का प्रतिषत ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले उच्च रक्तचाप के लिये जांच किये गये व्यक्तियो का प्रतिशत आजिविका मिशन द्वारा एसएचजी का प्रतिशत जिन्हे रिवॉल्विग फण्ड प्राप्त हुआ हैं को पूर्ण किया गया जिसके लिये विभिन्न योजनाए जैसे स्वास्थ्य शिविर टीकाकरण शिविर, पौष्टिक पोषण मेला , पोषकआहार रैलिया ,आंगनबाड़ी केन्द्रो पर गोद भराई एवं अन्नप्रासन कार्यक्रम , साक्षरता दिवस, विभिन्न चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिताए के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया । सम्पूर्णता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले फ्रण्टलाईन कार्यकर्ताओ को प्रशस्ति पत्र एवं शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया । जिनमे अमित भटनागर कृषि विस्तार अधिकारी ,राजकुमार सरपंच सरवाही ,लल्ला यादव ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य विभाग , बबीता राठौर , शांति मरावी ,छबि बघेल ,सीएचओ उपस्वास्थ्य केन्द्र राजकुमारी सैयाम एएनएम ,सुनील परस्ते कृषक , क्षमा सोनी ,हेमलता गायकवाल सीआरपी आजिविका मिशन , शालिनी चौरसिया ,नरेन्द्र पांडे म.प्र राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन , अर्चना यादव , रामप्यारी उइके , तिलेश्वरी सोनवानी महिला एवं बाल विकास विभाग को सम्मानित किया गया , साथ ही सम्पूर्णता अभियान के तहत वोकल फॉर लोकल के प्रोडेक्ट को बढ़ावा देने के लिये बजाग ब्लॉक में कार्य कर रहे स्व सहायता समूह के हितग्राहियों ने विभिन्न स्टॉल के माध्यम से हथकरघा के उत्पाद पेंट शर्ट, कुर्ता के कपड़े एवं साड़ी जैसे उत्पादो का प्रदर्शनी एवं कोदो कुटकी से बने उत्पाद , जैविक खाद के उत्पाद का प्रर्दशन आंकाक्षी हाट मेला के माध्यम से किया । विकास जैन ने द्वारा सभी अतिथियो एवं प्रतिभागियो का आभार किया गया ।


