ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 5 अक्टूबर,ग्रामीण आबादी क्षेत्रों में भी जगज्जननी मां देवी दुर्गा भवानी जी का महापर्व नवरात्रि पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। भक्त जन पवित्र मन और पूरे सात्विक भाव से मां भवानी की पूजा आराधना कर रहे हैं। नव दिनों तक माता जी के अलग अलग स्वरूपों की पूजा कर सुख शान्ति और क्षेत्र की मंगल कामना कर रहे हैं। सार्वजनिक समितिओं के द्वारा मंदिरों और पंडालों में माता जी की मूर्ति स्थापना कर विधिवत् पूजन अर्चन किया जा रहा है। अझवार माल एवम रैयत के मंदिरों में भी माता जी की मूर्ति सार्वजनिक समिति के द्वारा स्थापित की गई है। एवं विधिवत् पूजन अर्चन किया जा रहा है। बटौंधा, सारसताल, चटिया आदि पूरे क्षेत्र से नवरात्रि महापर्व मनाये जाने की खबर है। शक्ति उपासना के महा पर्व नवरात्रि में माता जी के श्रृद्धा सहित पूजन अर्चन करने से मां भगवती के आशीर्वाद से सभी दुख दूर होते हैं। और जीवन में सुख शान्ति की प्राप्ति होती है।

