शाहपुर में बेखौफ चल रहा, जुए फड़ का अवैध कारोबा - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

शाहपुर में बेखौफ चल रहा, जुए फड़ का अवैध कारोबा


 आशीष जोशी

आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 6 अक्टूबर,डिंडोरी से महज 13 किलोमीटर दूर बसे कस्बा शाहपुर में इन दिनों जोरों से चल रहा है, जुए फड़ का अवैध कारोबार, शाहपुर थाना से लगे हुए गोरखपुर एवं पंडा टोला के जंगलों के किनारे बेखौफ खुल्लम-खुल्ला जुए फड़ का संचालन किया जा रहा है, सूत्रों की माने तो शाहपुर के कुछ तथा कथित जुआड़ीयो के द्वारा इस फड़ का संचालन किया जा रहा है, जिसमें शाहपुरा, बाजाग समनापुर, गाड़ासरई,अमरपुर,मरवारी,बिछिया एवं डिंडोरी के जुआड़ियों के द्वारा शिरकत किया जाता है, एवं लाखों के दांव लगाए जाते है! फड़ संचालक के द्वारा वकायदा खिलाड़ियों को प्रतिदिन बैठने के स्थान की सूचना फोन पर दी जाती है, एवं उन्हें लाने एवम ले जाने के लिए लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है,जहां फड़ का संचालन किया जाता है, वहां पर उनके  खाने,पीने एवं धूम्रपान की व्यवस्था भी की जा रही है, थाना शाहपुर में लगातार सूचना एवं शिकायत देने के बावजूद भी थाना प्रभारी महोदय के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, जो कहीं ना कहीं शाहपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं, अब देखना यह होगा की खबर प्रकाशन होने के बाद पुलिस अधीक्षका महोदय क्या एक्शन लिया जाता हैं, या यूं ही बदस्तूर सब कुछ चलता रहेगा!

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।