आशीष जोशी
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 6 अक्टूबर,डिंडोरी से महज 13 किलोमीटर दूर बसे कस्बा शाहपुर में इन दिनों जोरों से चल रहा है, जुए फड़ का अवैध कारोबार, शाहपुर थाना से लगे हुए गोरखपुर एवं पंडा टोला के जंगलों के किनारे बेखौफ खुल्लम-खुल्ला जुए फड़ का संचालन किया जा रहा है, सूत्रों की माने तो शाहपुर के कुछ तथा कथित जुआड़ीयो के द्वारा इस फड़ का संचालन किया जा रहा है, जिसमें शाहपुरा, बाजाग समनापुर, गाड़ासरई,अमरपुर,मरवारी,बिछिया एवं डिंडोरी के जुआड़ियों के द्वारा शिरकत किया जाता है, एवं लाखों के दांव लगाए जाते है! फड़ संचालक के द्वारा वकायदा खिलाड़ियों को प्रतिदिन बैठने के स्थान की सूचना फोन पर दी जाती है, एवं उन्हें लाने एवम ले जाने के लिए लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है,जहां फड़ का संचालन किया जाता है, वहां पर उनके खाने,पीने एवं धूम्रपान की व्यवस्था भी की जा रही है, थाना शाहपुर में लगातार सूचना एवं शिकायत देने के बावजूद भी थाना प्रभारी महोदय के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, जो कहीं ना कहीं शाहपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं, अब देखना यह होगा की खबर प्रकाशन होने के बाद पुलिस अधीक्षका महोदय क्या एक्शन लिया जाता हैं, या यूं ही बदस्तूर सब कुछ चलता रहेगा!

