डिण्डौरी में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ महिला कांग्रेस का जोरदार विरोध,नाबालिगों को शराब उपलब्ध कराने पर जांच व सख्त कार्रवाई की मांग - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

डिण्डौरी में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ महिला कांग्रेस का जोरदार विरोध,नाबालिगों को शराब उपलब्ध कराने पर जांच व सख्त कार्रवाई की मांग


 आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 25 दिसम्बर,मध्यप्रदेश के प्रतिबंधित क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री एवं नाबालिगों को शराब उपलब्ध कराए जाने के गंभीर मामले को लेकर महिला कांग्रेस ने डिण्डौरी में जोरदार विरोध दर्ज कराया। महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव संतोषी रामजी साहू के नेतृत्व में महिला कांग्रेस व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार डिण्डौरी को ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव संतोषी रामजी साहू ने कहा कि डिण्डौरी जिला मुख्यालय सहित प्रतिबंधित क्षेत्रों में शराब की खुलेआम अवैध बिक्री और सप्लाई की जा रही है, जो न केवल मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम का उल्लंघन है, बल्कि कानून-व्यवस्था के लिए भी गंभीर चुनौती बन चुकी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि शराब बिक्री पर स्पष्ट प्रतिबंध के बावजूद प्रशासन और आबकारी विभाग की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है, जिससे अवैध कारोबार को संरक्षण मिलने की आशंका है।

नाबालिग बालिकाओं के शराब सेवन के वीडियो ने बढ़ाई चिंता

संतोषी साहू ने कहा कि स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब नाबालिग बालिकाओं द्वारा शराब सेवन से जुड़े वीडियो और समाचार सामने आ रहे हैं। यह बेहद चिंताजनक है कि 18 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं को शराब आखिर कहां से और किसके द्वारा उपलब्ध कराई गई। यह कृत्य न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि समाज और आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए भी घातक है।

महिला कांग्रेस की प्रमुख मांगें

महिला कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि—

प्रतिबंधित क्षेत्रों में हो रही शराब बिक्री की तत्काल उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।

नाबालिगों को शराब उपलब्ध कराने वाले दुकानदारों एवं व्यक्तियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए।

दोषियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए निगरानी एवं नियंत्रण व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए।

बड़ी संख्या में कांग्रेसी रहे उपस्थित

इस दौरान गुलवसिया बाई, सीता बाई, प्रीति, ऊषा बाई, पार्षद ज्योति भलावी, पूर्व पार्षद सैफी खान, पंकज यादव, रामजी साहू, एनएसयूआई अध्यक्ष शुभम मरावी, सुरेन्द्र सरैया, राजू सिंह, अशोक कुमार, उमेश भैया, अजय चंदेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

महिला कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।