नर्मदा तट पर नाबालिगों का नशे में जन्मदिन: शराबबंदी, आस्था और प्रशासन—तीनों की खुली पोल - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

नर्मदा तट पर नाबालिगों का नशे में जन्मदिन: शराबबंदी, आस्था और प्रशासन—तीनों की खुली पोल


 आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 24 दिसम्बर,नर्मदा तट स्थित डिंडौरी के डेम घाट पर दो नाबालिग लड़कियों का केक काटते हुए शराब पीकर जन्मदिन मनाने का वीडियो सामने आना सिर्फ कानून नहीं, आस्था और प्रशासन दोनों की खुली खिल्ली है। पवित्र नदी के किनारे शराबबंदी के दावों के बीच नाबालिगों तक शराब पहुंचना सरकार की मंशा और स्थानीय तंत्र की मिलीभगत पर गंभीर सवाल खड़े करता है।नर्मदा तट पर नशे का जन्मदिनवायरल वीडियो में डिंडौरी नगर के प्रसिद्ध डेम घाट पर दो नाबालिग लड़कियां नर्मदा तट पर केक काटते और कैन से शराब पीते साफ दिख रही हैं।यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैलते ही शहर में हड़कंप मच गया और श्रद्धालु‑स्थानीय लोग इसे मां नर्मदा की अवमानना बताते हुए कड़ी नाराजगी जता रहे हैं।शराबबंदी के दावे बनाम हकीकतमध्य प्रदेश सरकार ने नर्मदा किनारे बसे धार्मिक नगरों को शराबमुक्त क्षेत्र घोषित कर शांति और धार्मिक माहौल बनाए रखने का ऐलान किया था।इसके बावजूद डिंडौरी जैसे जिले में नर्मदा से 5 किलोमीटर दायरे तक शराब दुकान न खोलने के नियम के बाद भी अवैध शराब की सप्लाई और खुलेआम सेवन की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं।प्रशासन पर गंभीर सवालसवाल यह है कि जहां आम नागरिक के लिए शराबबंदी लागू बताई जाती है, वहां नाबालिग लड़कियों के हाथ तक शराब की बोतलें कैसे पहुंच गईं और घाट पर गश्त करने वाला तंत्र कहां गायब था।स्थानीय नागरिक पहले भी नर्मदा घाटों पर शराब की खाली बोतलों के अंबार, नशेबाजों की भीड़ और पुलिस‑आबकारी की लापरवाही की शिकायत कर चुके हैं, मगर कार्रवाई की जगह सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है।खानापूर्ति नहीं, कड़ी कार्रवाईवीडियो सामने आने के बाद आबकारी विभाग ने दोनों नाबालिगों को पहचानकर बुलाया और परिजनों के सुपुर्द कर देने की औपचारिकता पूरी कर दी, जबकि बड़ा मुद्दा सप्लाई नेटवर्क और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही का है।अगर पवित्र नर्मदा तट को वास्तव में नशामुक्त और धार्मिक क्षेत्र बनाना है तो प्रशासन को अवैध शराब कारोबारियों, लापरवाह अधिकारियों और ऐसे घटनाक्रम को संरक्षण देने वाली पूरी श्रृंखला पर कठोर कार्रवाई करनी होगी, वरना बेशर्मी की यह सीमा हर दिन और आगे बढ़ती जाएगी।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।