जनपद पंचायत डिंडोरी में सुशासन दिवस पर ली गई शपथ - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जनपद पंचायत डिंडोरी में सुशासन दिवस पर ली गई शपथ


 आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 24 दिसम्बर,पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के पूर्व दिवस 24 दिसंबर को जनपद पंचायत डिंडोरी में सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः 11 बजे जनपद कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सुशासन की शपथ ली।कार्यक्रम के दौरान सभी कर्मचारियों ने शासन के कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और समय पर सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। साथ ही, उन्होंने नागरिकों को सुगम सेवाएं उपलब्ध कराने, संसाधनों का श्रेष्ठतम उपयोग करने तथा जनकल्याणकारी प्रशासन को सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया।अधिकारियों ने कहा कि सुशासन का उद्देश्य एक गतिशील एवं सहभागी समाज का निर्माण करना है, जिसमें नागरिकों की भागीदारी बढ़े और शासन व्यवस्था अधिक संवेदनशील तथा पारदर्शी बने। सुशासन दिवस की शपथ के माध्यम से कर्मचारियों में जिम्मेदारी और नागरिक उन्मुखता की भावना को प्रोत्साहन दिया गया।इस अवसर पर जनपद पंचायत कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्होंने पारदर्शी, सहभागी तथा उत्तरदायी प्रशासन की दिशा में मिलजुलकर कार्य करने का संकल्प लिया।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।