नौकरी दिलाने के नाम पर राशि लेने के आरोप में सहायक ग्रेड-2 निलंबित - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

नौकरी दिलाने के नाम पर राशि लेने के आरोप में सहायक ग्रेड-2 निलंबित


 आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 23 दिसम्बर,कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई के दौरान प्राप्त गंभीर शिकायत के आधार पर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी बजाग कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 श्रीमती मधुबाला परस्ते को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 23 दिसंबर 2025 को जनसुनवाई में आवेदक कुमारी भदिया कोठी, निवासी सुमपुरी थाना गाड़ासरई विकासखंड बजाग, द्वारा शपथपत्र सहित शिकायत प्रस्तुत की गई। शिकायत में आरोप लगाया गया कि सहायक ग्रेड-2 श्रीमती मधुबाला परस्ते द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर धनराशि का लेन-देन किया गया तथा नौकरी न मिलने की स्थिति में भी ली गई राशि वापस नहीं की गई। शिकायत के साथ डिजिटल ट्रांजेक्शन एवं राशि लेन-देन से संबंधित दस्तावेज भी प्रस्तुत किए गए।

       मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने प्रथम दृष्टया इसे अशोभनीय आचरण एवं लोकसेवक की गरिमा के विपरीत मानते हुए मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 1, 2 एवं 3 के उल्लंघन का प्रकरण माना है। इसके आधार पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत श्रीमती मधुबाला परस्ते को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी तथा निलंबन काल में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय करंजिया नियत किया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासन की सेवा में पारदर्शिता एवं ईमानदारी सर्वोपरि है। किसी भी प्रकार के भ्रष्ट आचरण अथवा अनियमितता पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।