आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े की शिकायत पर चार सदस्यीय जांच समिति गठित - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े की शिकायत पर चार सदस्यीय जांच समिति गठित

आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 23 दिसम्बर,16 दिसंबर 2025 को आयोजित जनसुनवाई में विकासखंड शहपुरा में आयुष्मान योजना की प्रोत्साहन राशि में हो रहे फर्जीवाड़े एवं अनियमितताओं के संबंध में शिकायत/आवेदन प्रस्तुत किया गया।

       प्राप्त आवेदन के संबंध में प्रारंभिक कार्यवाही करते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी शहपुरा डॉ. सत्येंद्र परस्ते को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। प्रस्तुत जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शहपुरा की अध्यक्षता में 04 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया। जांच समिति में एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, जिला पेंशन अधिकारी श्री साकेत जैन, जिला आयुष्मान नोडल अधिकारी श्री साकेत जैन, जिला आयुष्मान समन्वयक श्री गौरव ठाकुर हैं।

       जांच समिति द्वारा आयुष्मान योजना अंतर्गत विकासखंड शहपुरा में हुए फर्जीवाड़े एवं अनियमितताओं के विभिन्न पहलुओं की गहन जांच की जाएगी तथा 07 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

       प्रशासन ने स्पष्ट किया गया है कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में किसी भी प्रकार की अनियमितता या फर्जीवाड़ा कदापि स्वीकार्य नहीं है। दोषी पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।