ओम प्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज़ 24 गुरुवार 10 अक्टूबर,डिंडोरी के ग्राम पंचायत खमरिया माल के केवलारी में बनाए जा रहे सड़क में पुल निर्माण कार्य चल रहा है, पुराने लगे पाइप में ही साइड वाल खड़े कर नया रूप दिया जा रहा है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि नया कार्य न होकर पुराने कार्य की रिपेयरिंग की जा रही है। जिले में जगह-जगह ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य चल रहे हैं जहां कोई देखरेख करने वाला नहीं है।
इस पुल निर्माण कार्य की स्वीकृति अनुमानित लागत 3.60 (तीन लाख साठ हजार) राशि स्वीकृत हुई है, जबकि जिम्मेदार अधिकारी को यह सबजानकारी हैं लेकिन राजनीतिक रसूख और कमीशन खोरी के चलते भ्रष्टचार को अंजाम दिया जा रहा है।
ग्राम पंचायतों में सरपंच सचिव की मनमानी चरम सीमा पर है आए दिन किसी न किसी पंचायत की ऐसी शिकायतें मिलती रहती है। लेकिन अफसोस संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसकी कोई जानकारी नहीं होती संबंधित मामले पर जब भी उनसे बात की जाती है तब अधिकारी अक्सर यही कहते नजर आते हैं कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है जांच करवाकर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।तो आखिर अधिकारी कभी फील्ड पर जाते भी है या नहीं ये बड़ा सवाल है .......
इनका कहना है
आपके माध्यम से जानकारी मिली है मामले की जांच का नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
निखिलेश कटारे, सीईओ जनपद पंचायत डिंडोरी

