🩸देवदूत रक्तदान परिवार की नेक पहल 🩸 - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

🩸देवदूत रक्तदान परिवार की नेक पहल 🩸


 गणेश पाण्डे की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 13 अक्टूबर,नवरात्रि के अवसर पर और दशहरे के दिन इन सभी लोगों ने जीवन दान देकर मरीजों की जान बचाई हमारे पहले देवदूत राहुल पाठक जी दूसरे देवदूत सचिन दुबे पटवारी जी तीसरी रक्त वीरांगना रोशनी टांडिया गोरखपुर चौथे देवदूत अमन ठाकुर पांचवें देवदूत श्री श्याम केसवानी छठवें देवदूत हमारे भाई अरविंद दुबे सातवें उद्योग छत्तीसगढ़ निवासी इन सभी ने 2 ग्राम और 1.8 ग्राम हीमोग्लोबिन वाले मरीजों को जीवन दान दिया देवदूत रक्तदान परिवार संचालक अतुल जैन भागवत यादव सर की मौजूदगी में रक्तदान किया गया

बह रही है, रगों में जो

सुर्ख लहू स्याही सा

चलो ना इसका दान करें

गिन रही है, जो अंतिम

सांसे जिंदगी का,

उनके नसों में फिर से प्राण भरें

चलो सब मिलकर रक्तदान करें

रो रही है आंखें जो

उदास मुरझाया सा

उस चेहरे पर फिर मुस्कान भरे

जूड़ रहा है जो

खून का रिश्ता अपनापन का

उसका सब दिल से सम्मान करें

चलो ना सब मिलकर रक्तदान करें

ना रंग देखती है ना रूप

रक्त की कोई धर्म जात नहीं

बन बैठे है, जो

हिंदू मुस्लिम, तोड़ के बंधन

सिर्फ सच्चा इंसान बने

नर सेवा ही नारायण सेवा

"सेवा परमो धर्म:" का गुणगान करे

चलो ना मिलकर महादान करे

बह रह


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।