तेज रफ्तार दो बाइकों की टक्कर, हादसा में एक मृत, तीन घायल - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

तेज रफ्तार दो बाइकों की टक्कर, हादसा में एक मृत, तीन घायल


 आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 22 दिसम्बर,डिंडौरी कोतवाली थाना अंतर्गत मंडला मार्ग पर ग्राम रयपुरा स्कूल के पास सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने–सामने भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद कुछ देर तक सड़क पर अफरा–तफरी का माहौल बना रहा और राहगीरों ने तत्काल पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।जानकारी के अनुसार मृतक सुदेश सिंह तेकाम (54 वर्ष) पिता जगत 

सिंह, निवासी ग्राम मुड़की, अपनी बेटी को कन्या शिक्षा परिसर के छात्रावास से लेने के लिए मोटरसाइकिल से डिंडौरी की ओर आ रहे थे, उनके साथ 9 वर्षीय बेटा रुद्र सिंह सवार था। दूसरी ओर से ग्राम इमलई निवासी मनीष कुमार सोनवानी (35 वर्ष) पिता गोपालदास अपनी मां रामकली सोनवानी (55 वर्ष) को मोटरसाइकिल से लेकर डिंडौरी आ रहे थे, तभी रयपुरा स्कूल के समीप दोनों वाहन अनियंत्रित होकर आमने–सामने टकरा गए।भीषण टक्कर में दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार चारों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय डिंडौरी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सुदेश सिंह तेकाम को मृत घोषित कर दिया।अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मनीष सोनवानी की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रामकली सोनवानी और बालक रुद्र सिंह का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है, डॉक्टरों के अनुसार रुद्र सिंह के पैर की हड्डी टूट गई है और रामकली को भी गंभीर चोटें आई हैं।घटना की सूचना मिलते ही मृतक और घायलों के परिजन बड़ी संख्या में जिला चिकित्सालय पहुंच गए, जिससे अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर सुदेश सिंह तेकाम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है; प्रारंभिक तौर पर दोनों वाहनों की तेज रफ्तार और अनियंत्रित होना हादसे की प्रमुख वजह मानी जा रही है।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।