गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 22 दिसम्बर,डिंडोरी।शनिवार को सुबह से प्रशासन की टीम जिला मुख्यालय में अतिक्रमण हटाने के लिए पूरे हमले के साथ बुलडोजर लेकर मैदान में उतर पड़ी। प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण कार्यों को पूर्व में भी अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिए गए थे जिस पर अतिक्रमण कार्यों ने कोई ध्यान नहीं दिया। पुलिस, यातायात और नगर परिषद के संयुक्त दल ने नगर के मुख्यमार्ग के दोनों तरफ 40 फीट के दायरे में काबिज 150 अतिक्रमण पर कार्रवाई कर कब्जा हटाया। इस दौरान बस स्टैंड, नर्मदा मार्ग और कॉलेज तिराहा पर विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई जिसका निराकरण एसडीएम रामबाबू देवांगन और तहसीलदार आरपी मार्को ने समझाइश देकर किया। गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से प्रशासन मुख्यमार्ग किनारे स्थित अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी जारी कर रहा था। इसी तारतम्य में एसडीएम रामबाबू ने 150 चिंहित अतिक्रमकर्ताओं को नियत समय के अंदर खुद ही अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया था। नोटिस और मुनादी के माध्यम से प्रशासन ने शनिवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की सूचना भी जारी की थी। लेकिन ज्यादातर दुकानदारों के द्वारा किए हुए अतिक्रमण को खुद नहीं हटाया गया जब अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया तब लोग खुद अपना टीन सेट और अतिक्रमण हटाते दिखे। वहीं कई लोगों ने प्रशासन पर मुंह देखा व्यवहार करने का आरोप लगाया और कहा की अमीर और रसूखदार लोगों का अतिक्रमण प्रशासन के द्वारा नहीं हटाया जा रहा और यदि कुछ लोगों का हटाया भी गया है तो वह लोग प्रशासनिक अमले के साथ विवाद करते नजर आए। शनिवार की सुबह से देर शाम तक कार्रवाई की गई।
शनिवार को हुई कार्रवाई के दौरान कई जगह पर अतिक्रमकर्ताओं ने विरोध भी किया लेकिन प्रशासन के सख्त रवैया के चलते स्थिति काबू में
रही। प्रति शनिवार नगर में कब्जा हटाने की मुहिम चलाई जाएगी। इस दौरान कच्चे और पक्के अतिक्रमण को हटाया जावेगा और बार-बार कब्जा करने वालों को चिंहित करके इनके विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि मुख्यमार्ग पर फुटपाथ तक दुकानें संचालित होने से आवागम बाधित होता है और सड़क हादसों की वजह बनती हैं । बस स्टैंड, नर्मदा मार्ग और कॉलेज तिराहा पर महिलाओं ने अमले को परेशान भी किया जिन्हें कार्रवाई में खलल नहीं डालने की समझाईश दी गई। सड़क किनारे सब्जी दुकानों के कारण मवेशियों का जमावड़ा भी गंभीर समस्या बनते जा रहा है।फुटपाथ तक निकले टीन शेडों को भी हटाया गया।
एसडीएम रामबाबू देवांगन,तहसीलदार आरपी मार्को, सीएमओ नगर परिषद सतेंद्र सालवार, कोतवाली प्रभारी गिरवर सिंह, यातायात प्रभारी सुभाष उइके सहित समूचे अमले की मौजूदगी में फुटपाथ तक निकले दुकानों के टीन शेडों को जेसीबी से हटाने की कार्रवाई की गई और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
काटे गए अस्थाई बिजली कनेक्शन
कॉलेज स्टैंड और बस स्टैंड परिषर पर कब्जाधारियों को दिए गए अस्थाई बिजली कनेक्शन भी काट गए। प्रशासन ने आगामी समय में इनको फिर से कनेक्शन दिए जाने पर पाबंदी भी लगा दी है।