आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 21 दिसम्बर,जून 2020 से प्रारंभ प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आज स्ट्रीट वेंडर और छोटे व्यवसायियों के लिए उपयोगी साबित हो रही है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरूआत स्ट्रीट वेंडरों और छोटे व्यवसायियों को कार्यशील पूंजीऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई थी। योजना के तहत एक वर्ष की अवधि के लिए बिना किसी गारंटी के 10 हजार रूपए तक की कार्यशील पूंजी ऋण की सुविधा प्रदान की जाती है। समय पर इस ऋण का पुर्नभुगतान करने पर 20 हजार रूपए ऋण की दूसरी और 50 हजार रूपए ऋण की किस्त की सुविधा प्रदान की जा रही है। योजना के तहत प्रतिवर्ष 1200 रूपए तक कैशबेक के माध्यम से डिजीटल लेनदेन को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। योजना के तहत जिले के रेहडी, स्ट्रीट वेंडर, छोटे व्यवसायियों को ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। ऋण प्राप्त करने के लिए विक्रेता के पास शहरी स्थानीय निकायों द्वारा जारी वेंडिंग प्रमाण पत्र या पहचान पत्र होना आवश्यक है। योजना का क्रियान्वयन शहरी आजीविका मिशन के माध्यम से किया जा रहा है। योजना के माध्यम से जहां एक ओर छोटे व्यवसायियों को आवश्यक ऋण उपलब्ध हो रहा है वहीं दूसरी ओर डिजीटल पेमेंट को भी बढ़ावा मिल रहा है। शहरी आजीविका मिशन प्रबंधक श्रीमती श्वेता तिवारी ने बताया कि पीएम स्वनिधि के माध्यम से जिले में दो हजार से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं एवं लगातार ऋण आवेदनों को स्वीकृत किया जा रहा है।
पीएम स्वनिधि योजना से ऋण प्राप्त कर मनोज मिश्रा की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। उनकी आर्थिक स्थिति पूर्व में ठीक नहीं थी, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के संबंध में जानकारी मिलने पर उन्हें आजीविका मिशन के सहयोग से यूनियन बैंक के द्वारा 10 हजार रूपए की प्रथम किस्त प्राप्त हुई, जिससे प्रारंभिक तौर पर व्यवसाय करने में सुविधा हुई। व्यवसाय में वृद्धि के साथ मनोज मिश्रा के द्वारा प्रथम किस्त की राशि चुकाने के बाद 20 हजार रूपए की दूसरी किस्त प्राप्त हुई तथा इसी क्रम में उन्हें 50 हजार रूपए की तीसरी किस्त भी व्यवसाय में वृद्धि करने के लिए प्रदान की गई। पीएम स्वनिधि के माध्यम से आज मनोज मिश्रा की जीवन में एक बदलाव आया है और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ है। इसी प्रकार नगर क्षेत्र के सीताराम गुप्ता, श्रीमती अर्चना चौरसिया, दीपचंद जैसे अनेकों लोगों को पीएम स्वनिधि के माध्यम से ऋण प्राप्त हुआ है जिससे उनके जीवन में सार्थक बदलाव आया है। पीएम स्वनिधि योजना ऐसे सभी छोटे व्यवसायियों के लिए एवं स्वरोजगार को प्रेरित करने के लिए उपयोगी साबित हो रही है।