गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 23 दिसम्बर,डिंडोरी।विगत रात देवरा तिराहे में दो आदतन अपराधियों ने राह चलते एक युवक भाजपा कोषाध्यक्ष स्कंध चौकसे के भाई पर हथियारों से लैस होकर लूट के इरादे से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें युवक बुरी तरह घायल हुआ है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हमले का विरोध जमावड़ा जताते हुए घटना स्थल पर जमावड़ा लगा अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।
जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में आदतन अपराधियों को विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा जिला कोषाध्यक्ष स्कंद चौकसे के छोटे भाई पर आदतन अपराधियों ने यह हमला किया। पुलिस के अनुसार रात साढे नौ बजे देवरा तिराहे के पास दो असामाजिक तत्वों ने शराब पीने के लिए पैसा बलपूर्वक मांगा। मना करने पर आरोपितों ने हॉकी और डंडे से बेरहमी पूर्वक पीड़ित डॉ. मनु चौकसे की पिटाई कर दी। आरोपितों ने इस दौरान जिंदा जलाने सहित अन्य धमकी भी पीड़ित को दी। जिला मुख्यालय के नर्मदा पुल पार मुडकी मार्ग में पेट्रोल पंप के सामने किराए के आवास में रह रहे दोनों आरोपित वाजिद खान और साजिद खान वारदात को अंजाम देने के बाद अपने चार पहिया वाहन से फरार हो गए। पीडित ने रात में ही परिजनों के साथ कोतवाली में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। रात में ही बडी संख्या में पीड़ित के पक्ष में लोग कोतवाली में एकजुट हो गए। पुलिस ने ने रात लगभग दो बजे घेराबंदी कर दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपित के विरूद्ध पहले से ही कई मामले दर्ज है। वे इससे पहले भी अन्य लोगों से इसी तरह का विवाद कर चुके हैं, लेकिन डर के चलते कई लोग पुलिस से शिकायत भी नहीं कर पा रहे थे। पुलिस अधीक्षक को रात में ही पूरे मामले की जानकारी दी गई थी। उनके द्वारा इस मामले में कठोर कदम उठाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए थे।
तस्करी में भी जुड़ चुके हैं अपराधियों के तार
दोनों अपराधियों के तार पूर्व में गांजा सहित अन्य मादक पदार्थो की तस्करी में सामने आ चुके है। जिसके चलते वे कुछ समय जेल में भी रहे। इधर पीड़ित कलार समाज का सदस्य भी है। जिसके चलते कलार समाज ने चेतावनी दी है कि यदि अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती तो शहर बंद कर इसका विरोध जताया जाएगा।
ऐसी स्थिति में संबंधित के मकान मालिकों पर भी कड़ी कार्यवाही होना चाहिए जिससे लोगों को सबक मिल सके और बिना जांच पड़ताल के किसी को किराए पर मकान देने से पहले भली भांति जांच पड़ताल करके ही किराए पर मकान दें ।