जिला मुख्यालय सहित आसपास गुलजार हो रहे जुआं फड़, लग रहे लाखों के दांव - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जिला मुख्यालय सहित आसपास गुलजार हो रहे जुआं फड़, लग रहे लाखों के दांव


 आखिर किसकी बरस रही रहमत

आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 23 दिसम्बर,डिंडोरी जिला मुख्यालय सहित आसपास लंबे अरसे से जुआं फड़ चल रहे हैं सूत्रों की माने तो रोजाना 52 परी के खेल में लाखों के दांव लग रहे हैं लेकिन जिला पुलिस महकमे को इसकी भनक तक नहीं यह बात पुलिस की कार्य प्रणाली पर अनेकों सवाल खड़े करती है क्योंकि जुआं फड़ चलाने वाले काफी लंबे अरसे से मुख्यालय सहित आसपास जगह बदल बदल कर रोजाना जुआं फड़ चला रहे हैं 52 परी के खेल के लिए शाम होते ही जुआड़ियों का जमावड़ा तय स्थान पर लग जाता है और फिर देर रात तक लाखों रुपए के दांव लगाने का खेल बेखौफ चलता रहता है सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार जुआं फड़ संचालित करने वाले मुड़की ,मंडला वाईपास ,समनापुर बाईपास ,मेकलसूता बाईपास ,इन स्थानों में शाम ढलते बड़ी संख्या में जुआडियों का जमावड़ा लग जाता है इसके बाद इक्का बाहर बादशाह अंदर के साथ लाखों रुपए के दांव लगने शुरू हो जाते हैं जुआं खेलने वाले खिलाड़ी गाड़ासरई ,सनापुर ,अमरपुर ,सक्का ,शाहपुर ,चाबी , शहपुरा से पहुंचते हैं जुआं फड़ चलाने वालों के द्वारा दूर से आने वाले जुआड़ियो की खातिरदारी का खास खयाल रखते हुए इनके खाने पीने के भी खास इंतजाम किए जाते हैं बावजूद इसके अगर इस की भनक कोतवाली पुलिस महकमे को नहीं है तो इनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होना भी लाजमी है



Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।