आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 21 दिसम्बर,सुशासन सप्ताह और मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जिला परिवहन कार्यालय के तत्वाधान में विशेष शिविर आयोजित कर कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लाइसेंस बनाये जा रहे है, इस दौरान लर्निंग लाइसेंस बनाने की पूरी प्रक्रिया को समझाया जा रहा है, साथ ही आवेदन भी स्वीकार किये जा रहे है। आज पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 33 हितग्राहियों को लाभ दिया गया। शिविर में विद्यार्थियों को लाइसेंस बनाने के लिए प्रेरित भी किया गया। लर्निंग लाइसेंस प्रक्रिया शासन द्वारा फैसलेस की जा चुकी है, जिसे आवेदक स्वयं अपने मोबाइल से भी निर्धारित प्रक्रिया का अनुसरण कर बना सकते है। शिविर के माध्यम से यातायात नियम का पालन करने के लिए भी युवाओं को प्रेरित किया गया।

Home
Unlabelled
लर्निंग लाइसेंस के लिए आयोजित किये जा रहे विशेष शिविर
लर्निंग लाइसेंस के लिए आयोजित किये जा रहे विशेष शिविर
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 21 दिसम्बर,सुशासन सप्ताह और मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जिला परिवहन कार्यालय के तत्वाधान में विशेष शिविर आयोजित कर कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लाइसेंस बनाये जा रहे है, इस दौरान लर्निंग लाइसेंस बनाने की पूरी प्रक्रिया को समझाया जा रहा है, साथ ही आवेदन भी स्वीकार किये जा रहे है। आज पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 33 हितग्राहियों को लाभ दिया गया। शिविर में विद्यार्थियों को लाइसेंस बनाने के लिए प्रेरित भी किया गया। लर्निंग लाइसेंस प्रक्रिया शासन द्वारा फैसलेस की जा चुकी है, जिसे आवेदक स्वयं अपने मोबाइल से भी निर्धारित प्रक्रिया का अनुसरण कर बना सकते है। शिविर के माध्यम से यातायात नियम का पालन करने के लिए भी युवाओं को प्रेरित किया गया।
Share This
About Editor In Chief
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।