यातायात नियम का पालन करें हेलमेट जरूर लगाएं - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

यातायात नियम का पालन करें हेलमेट जरूर लगाएं

ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
 आई विटनेस न्यूज 24
, शुक्रवार 20 दिसम्बर,डिंडोरी, पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह के द्वारा सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं आम-जनता को यातायात के नियमों की जानकारी देने के लिये  डिण्‍डौरी मे यातायाम जागरुकता कार्यक्रम संचालित किया गया जिसके मे पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी द्वारा अपनी टीम के साथ मण्‍डला बस स्‍टेण्‍ड के पास के हेलमेट किमती हैं लेकिन आपका जीवन अमुल्‍य हैं संबंधी बैनर लगवाया गया तथा पुरानी डिण्‍डौरी तिराहा मे पंपलेट वितरित किये गये बेनर व पंपलेट मे हेलमेट के महत्‍व को बारीकि ये समझाया गया हैं तथा यातायात के नियमो को पालन करने कि समझाईस दी गई है जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्‍वयं पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी  वाहनी सिंह स्‍वंय उपस्थित रही व लोगो को हेलमेट पहनने के लिये प्रेरित करने के निर्देश दिये गये व मेरे पापा सेफ हैं आपके ? । हेलमेट को करो स्वीकार" हेलमेट किमती हैं लेकिन आपका जीवन अमुल्‍य हैं संबंधी बैनर लगाकर व पंपलेट लोगो का बाटकर लोगो को हेलमेट धारण कर दो-पहिया वाहन चलाने का संदेश दिया गया । कार्यक्रम के दौरान हेलमेट धारण कर दो-पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिये समझाईस दी गई । तथा जिन वाहन चालकों द्वारा हेलमेट धारण नहीं किया गया था, जो उन्हें रोककर हेलमेट की महत्ता बतलाते हुये हेलमेट धारण करके ही दो पहिया वाहन चलाये जाने की समझाईश दी गयी । कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी वाहनी सिंह यातायात से थाना प्रभारी शसुभाष उइके अपनी-अपनी टीम के साथ व पुलिस लाईन से र0नि0 अभिनव सिंह उपस्थित रहे ।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।